छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने पटवारी संघ के आंदोलन पर एस्मा लगाना बताया अनुचित

कोरबा। छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के द्वारा अपनी 8 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए दिनांक 15 मई 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है और आज 23 दिनों के चल रहे आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार ने पटवारी संघ के आंदोलन पर एस्मा लगा दिया है।

अपने ग्रुप्स में साझा कीजिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष जे पी उपाध्याय कार्यकारी अध्यक्ष विनय सोनवानी तथा सचिव एन के रजवाड़े ने सरकार के इस दमनात्मक आदेश की निंदा करते हुए एक प्रेस नोट में कहा कि लोकतंत्र में सभी समाज, संगठन को अपनी अपनी बात रखने का अधिकार है। शासन को आंदोलन के पूर्व ज्ञापन/ नोटिस दिया जाता है, यदि सरकार सकारात्मक होती तो आंदोलन के पूर्व संगठन से चर्चा कर समाधान निकाल लेती, किंतु सरकार ने आंदोलन के पूर्व पटवारी संघ के साथ चर्चा नहीं की और ना ही इन 23 दिनों से चल रहे आंदोलन के दौरान चर्चा कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया !

यह भी पढ़े..

“नमामि हसदेव”-भाग-04 : पर्यावरण दिवस पर बालको का पर्यावरण विरोधी कुकृत्य जारी रहा.. निगम क्षेत्र में कैंसर, अस्थमा, न्यूकोनोसिस सहित कई बीमारियों को खुलकर दिया जा रहा निमंत्रण.. http://veerchhattisgarh.in/?p=13153

आगे कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी संगठन एकाएक आंदोलन जैसा अप्रिय कदम नहीं उठाते हैं। जब राज्य की जनता परेशान होने लगी तो कर्मचारियों की मांगों पर समाधान करने के बजाय उन्हें एस्मा लगाकर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है इससे समूचे छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की मांगों पर कुठाराघात होगा तथा कर्मचारी और अधिक आक्रोशित होंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मांग की है कि राजस्व पटवारी संघ की मांगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर आंदोलन को समाप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *