Breaking News- राजधानी रायपुर असामाजिक तत्वों का बोलबाला.. युवक के साथ खुलेआम मारपीट…
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक घटना में दिनांक 27/09/2023 को रात को केतन श्रीवास रात 9 बजे करीब बियर पीने मरीना बार टाटीबंध गया था पीने के बाद निकलते समय मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट एम्स में उपचार के बाद स्थानीय थाने में दर्ज की गई है। मारपीट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
प्रार्थी केतन श्रीवास के अनुसार हर्ष राठी ,अनुज सिंह और अन्य लोग जो पहले से ही बार में बैठ के शराब पी रहे थे ने श्रीवास के साथ जबरदस्ती अभद्र व्यवहार करते हुए लगभग 15-20 मिनट तक मारपीट की, जिससे शरीर में कई जगह चोट के निशान पड़ गए और उसके बाद पुलिस स्टेशन की ओर जा रहा था तो मुझे अपने साथ जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर ले जाने की कोशिश भी कर रहे थे जिससे मैं भागकर बचा। उसके बाद मैं करीब 12बजे के बाद मैं थाना पहुंचा रिपोर्ट लिखवाने उसके बाद मेरा एम्स में ट्रीटमेंट के बाद मेरी रिपोर्ट थाने में करीब 3 बजे नोट किया गया।

