एनकेएच में एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्रारम्भ सांसद ने दी शुभकामनाएं
कोरबा। एनकेएच सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कैथलैब का शुभारंभ शनिवार को सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा की गई सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मरीजों को सुलभ और सस्ता ईलाज मिले। एनकेएच की प्रशंसा करते हुए श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि प्राकृतिक आपदा कभी भी बता कर नहीं आती। कोरोना महामारी के समय निजी क्षेत्र के अस्पतालों ने लोगों के ईलाज करने में काफी हद तक सहयोग किया था जिससे महामारी पर काबू पाया जाना संभव हुआ। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में इतनी सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल अपने आप में कीर्तिमान है। मैं डॉक्टर तो नहीं हूँ लेकिन प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बीच-बीच में चिकित्सकों से बातचीत करती रहती हूँ। डॉ. सूर्यवंशी से कई बार मेरी बात होती रहती है। डॉक्टर वास्तविकता में भगवान का रूप होते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि जिले में निजी क्षेत्र में इतनी सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सेवाएं देने वाला यह पहला अस्पताल है। निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं जितनी मजबूत होंगी, जनता को उतना ही सुलभ ईलाज मिलना संभव होगा।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.शंकर पालीवाल ने कहा कि यह अस्पताल अपने नौ वर्ष पूर्ण कर चुका है और दसवें वर्ष में पदार्पण कर रहा है। नौ वर्ष पूर्व किराए के भवन मेें 10 बिस्तरों वाले हास्पिटल के साथ मैने डॉ. जी एल वाधवानी और डॉ.एस.चंदानी के साथ चिकित्सा सेवा शुरू किया था। उस समय डॉ. चंदानी का लक्ष्य एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलने का था, वो आज पूर्ण हुआ। स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करते हुए उन्होंने आज कार्डियक सेंटर का शुभारंभ किया है।
एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस चंदानी ने अस्पताल का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि 2014 में वर्तमान भवन में 100 बेड अस्पताल की शुरूआत की। अस्पताल में इनडोर सुविधा, ऑपरेशन थियेटर व जनरल सर्जन के साथ गायनिक की सुविधा थी। इसके साथ ही हाईटेक्नोलॉजी सोनोग्राफी, मॉड्यूलर ओटी के अलावा न्यूरो सर्जन के साथ एक सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का शुभारंभ किया गया। एनकेएच अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई जो किडनी के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कोरोना महामारी के दौरान एनकेएच ग्रुप द्वारा जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया गया और पूरे अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया तथा पूरे स्टाफ, नर्स व डाक्टरों की टीम ने दिन-रात अथक मेहनत की। रायपुर के एसएमसी कार्डियोकेयर सेंटर के सुपर स्पेशलिस्ट व ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.सतीश सूर्यवंशी व डॉ.एसएस मोहंती के द्वारा एनकेएच में अपनी सेवाएं निरंतर दी जाएगी जिससे लोगों को बाहर रूख करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रति माह सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर हॉस्पिटल में लोगों को सुविधा प्रदान करते हैं।
11 ड्यूटी डाक्टर के अलावा 12 सुपर स्पेशलिस्ट विभाग के डॉक्टर के अलावा 3 सौ से ऊपर नर्सिंग स्टाफ व मैनेजमेंट की टीम अपनी सेवाएं इस अस्पताल को दे रहे हैं। अस्पताल में कैथलैब की सुविधा प्रारंभ होने से हृदयरोगियों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व पेसमेकर से संबंधित जानकारी व इलाज संभव हो गया है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों को डॉ .वंदना चंदानी, डॉ. एस. चंदनी व डॉ. सूर्यवंशी द्वारा स्मृति चिन्ह सहित शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. एस. चंदानी ने किया। इस अवसर पर एनकेएच के समस्त डॉक्टर, स्टाफ सहित शहर के डॉक्टर उपस्थित रहे।