एबीवीटीपीएस के खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक, राष्ट्रीय खेल के लिए बलराम वस्त्रकार का चयन

एबीवीटीपीएस के खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक, राष्ट्रीय खेल के लिए बलराम वस्त्रकार का चयन

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता

जांजगीर 31 मार्च 2023- अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा के चार खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव स्पर्धा में पांच पदक जीते हैं। विजयी खिलाड़ियों ने कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा से मुलाकात की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उच्च खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता की मेजबानी हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम ने की। यह स्पर्धा 28 से 29 मार्च 2023 तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में राज्य विद्युत कंपनी की आठ टीमों ने भाग लिया।

अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह से शक्तितोलन प्रतियोगिता में बलराम वस्त्रकार ने स्वर्ण पदक जीतकर स्ट्रांगमेन का खिताब हासिल किया। जबकि नितिन श्रीवास्तव एवं बिनोद राठौर ने क्रमशः रजत एवं कांस्य पदक जीता। शरीर शौष्ठव स्पर्धा में बलराम वस्त्रकार ने रजत पदक एवं राजेश कसेर ने कांस्य पदक जीता। विजयी खिलाड़ियों को अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव, राजाबाबू कोसरे, आलोक लकरा, आरजी देवांगन, एसडी द्विवेदी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। स्पर्धा में एबीवीटीपीएस से खिलाड़ी दिलीप कुमार तिग्गा, मनोज कुमार ठाकुर, कन्हैया लाल चंद्रा और सुनील कुमार यादव ने भाग लिया। शक्तितोलन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बलराम वस्त्रकार का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के किया गया है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता एनके इंगले, सहायक अभियंता दिनेश मेश्राम, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *