नवरात्रि में मड़वारानी में पारंपरिक रूप से हुआ पूजन कलश विसर्जन

कोरबा। आदि शक्ति पर्वत वासिनी मां मड़वारानी दाई की नवरात्रि पर्व मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति मड़वारानी पंजीयन क्रमांक 368 विस जिला कोरबा द्वारा मड़वा पहाड़ में आदिशक्ति माता मड़वा रानी दाई का नवरात्रि पर्व पर पारंपरिक रूप से पूजन, अर्चन व कलश विसर्जन किया गया।


नवरात्रि पर्व दिनांक 22.3 .2023 से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होकर दिनांक 30.3 .2023 को नवरात्रि पर्व के अंतिम दिवस हवन पूजन, समिति के सचिव विनोद कुमार साहू के साथ अखिलेश जायवाल,गितेंद्र जायसवाल एवं श्रद्धालुगणों ने हवन,कन्या पूजन , भोगभंडारा के साथ कलश विसर्जन किया,। जिसमें सिंगार कलश धारण करने वाली सभी माताओं को समिति की ओर से साड़ी, बैगा को धोती, गमछा वस्त्र प्रदान किया गया। जिसे धारण कर मांदर की थाप, जस गीत,भजन बाजा गाजा के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ और कलश विसर्जन जीवनधारा हसदेव नदी में किया गया।

Veerchhattisgarh

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार कंवर , माता सेवक, मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति के सचिव विनोद कुमार साहू ,अध्यक्ष कन्हैया लाल कंवर, कोषाध्यक्ष जेठू सिंह कंवर ,पुजारी रूप सिंह  भरत लाल , परमेश्वर , अक्तिराम बैगा,   सीताराम ,मनोहर, कन्हैया पटेल, धनराज साहू, दीपक साहू, रामदयाल उराव, हरनारायण, ज्योति सेवा पण्डो,  प्रमोद पटेल, अमन, नंद किशोर , कुशल सहित सभी भक्तों का लगातार सहयोग रहा। हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक संतोष सोनी ने शीतल पेय शरबत वितरण किया। पुजारी शेखर घनश्याम एवं सीढ़ी के पास स्थित माता मंदिर धर्म पटेल भास्कर दास एवं श्रद्धालु भक्तगण माताओं के साथ कलश का विसर्जन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *