ज्योतिष : सुरक्षित रहेगी राजस्थान सरकार
राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने सटीक गणनाओं के लिए प्रसिद्ध ज्योतिषी निशांत ताम्रकार के राजस्थान सरकार की स्थिति पर आंकलन है कि राजस्थान सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। प्रस्तुत है उन्हीं के शब्दों में विश्लेषण..
नमस्कार मित्रो
राजस्थान सरकार बनाम सचिन पायलट
राजस्थान में इस वक्त सियासी हलचल तेज है।
सचिन पायलट कहि खुद पार्टी न बदल लें?
कहि उनके पक्षीय विधायक पार्टी न बदल लें?
इस तरह की चर्चा बहुत तेजी से ऊंट की करवट को आंकने में लगी है।
हम इसे ज्योतिष अनुसार देखेगे की राजस्थान सरकार क्या सुरक्षित रूप से रह पाएगी?
क्या अपना कार्यकाल पूरा करेगी?
इस पर गहलोत की शपथ कालीन कुंडली का अध्यन करेगे।
17।12।2018 11 बजे सुबह जयपुर
कुंडली कुम्भ लग्न की रही शनि लाभ भाव मे। सत्ता स्वामि मंगल लग्न में और बुध गुरु दशम में।
दशा बुध की ,अंतर दशा सूर्य की दिसम्बर 2019 से अक्टूबर 2020
बुध शनि चन्द्र 10, 11 ,2 नवांश में तुला का होकर लग्न में, दशमांश में तुला का होकर 9वम में। बुध पीछे शुक्र से मिलकर आया आगे उसके मित्र सूर्य शनि है।
सूर्य केतु सूर्य 11, 12, 11 दशमांश में सूर्य 11 वे भाव मे,नवांश में सूर्य 7वे में उच्च का होकर बैठा है।
सूर्य के आगे 19 माह की अड़चने जिसका यह अंतिम माह है।
अब होगा क्या
अरे सरकार कही नही जा रही ।
कोंग्रेस सरकार यहां सुरक्षित है।
परेशानी है 28 विधायको से उम्मीद नही लेकिन बाकी कोई गड़बड़ी नही दिखती।
विरोध होगा मगर सत्ता का सत्ता के नुमाइंदों से।
गहलोत और सचिन की जोड़ी किसी नए परिवर्तन की सूचना दे रही।
निष्कर्षतः राजस्थान में कोंग्रेस सरकार कोई संकट में नही है।
कार्यकाल पूरा करेगी।
यह मेरा प्रयास है अंतिम निर्णायक ईश्वर है।
धन्यवाद
