बिलासपुर से लेह तक रेल लाइन..
ब्यूरो डेस्क।सीमा पर चीन की किसी भी अनैतिक हरकत को जबाव देने के लिए भारत तैयारी में जुट गया है। इसी रणनीति के तहत रेलवे ने लेह-लद्दाख तक ट्रैक बिछाने की योजना को गति दे दी है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बिलासपुर-मनाली-लेह परियोजना के प्राथमिक भू सर्वेक्षण का काम पूरा करने के बाद 1500 किलोमीटर रेल सेक्शन की लेवलिंग का काम भी पूरा हो गया है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से लेह टाउन के बीच 475 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज पटरी बिछाने का काम भी शुरू हो गया है। इससे भारत को सीमा पर मजबूती मिलेगी।
