PM मोदी 27 जनवरी को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’..38.80 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी, 2023 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के छठे संस्करण में दुनियाभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होगा। प्रतिभागियों के चयन के लिए 25 नवंबर से 30 दिसंबर, 2022 के बीच विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इंतजार खत्म! परीक्षा पे चर्चा 27 जनवरी, 2023 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे।

31 लाख से ज्‍यादा विद्यार्थी होंगे शामिल

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए दोगुने से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए 38.80 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 31.24 लाख से अधिक विद्यार्थियों, 5.60 लाख शिक्षकों और 1.95 लाख अभिभावकों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। 150 से अधिक देशों के विद्यार्थियों, 51 देशों के शिक्षकों और 50 देशों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है। राज्य बोर्डों, सीबीएसई, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति और अन्य बोर्डों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अनूठे संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ की संकल्पना की, जिसमें देश के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र, अभिभावक, शिक्षक परीक्षा की वजह से होने वाले तनाव को दूर करने और जीवन को उत्सव की तरह जीने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं। यह कार्यक्रम पिछले पांच वर्षों से शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *