प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : ग्राम श्यांग की श्रीमती मंझवार को 2 लाख का चेक सौंपा छ.रा.ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक समय-समय पर शासकीय एवं अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपने खातेदारों को लाभान्वित करने के लिए सतत प्रयास करती है, साथ ही सामाजिक सुरक्षा के हितों को ध्यान में रखते हुए भी कार्य कर रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अपने खातेदारों को विभिन्न बीमा योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बहुत कम प्रीमियम पर पर्याप्त राशि का बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाता है, जैसे एक हजार रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर 20 लाख रुपये का बीमा प्रदान किया जाता है।
इस योजना के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक की कोरबा शाखा प्रबंधक रवि सोलंकी द्वारा श्यांग शाखा के खातेदार की मृत्यु उपरांत खातेदार की धर्मपत्नी श्रीमती कैलाशो मंझवार को 2 लाख रुपये का चेक प्रधानमंत्री जनजीवन बीमा योजना के तहत प्रदान किया गया।
इस मध्य शाखा प्रबंधक रवि सोलंकी एवं बैंक में कार्यरत स्टाफ ने दस्तावेजों का त्वरित निष्पादन कर शीघ्र बीमा राशि प्राप्त करने में सहयोग प्रदान किया।
एक भेंट में बैंक के शाखा प्रबंधक रवि सोलंकी ने बताया कि यह बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB Act 1976) के तहत छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। प्रदेश में लगभग 65 लाख लोग बैंक में तकनीकी आधारित सभी सुविधाएं यथा मोबाइल बैंकिंग, डीबीटी, आइएमपीएस इत्यादि का लाभ बिना किसी प्रकार की बाधा के ले रहे हैं।