जिला अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण..न्याय के देव शनि व पुष्य नक्षत्र की शुभ छाया में..

जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष संजय जायसवाल और कार्यकारिणी का निर्वाचन रविपुष्य योग में हुआ था। रविपुष्य योग वर्ष में 3-4 बार ही आता है और यह सर्वमान्य तथ्य है कि इस योग में आरंभ किये गए कार्य आशातीत सफलता देते हैं।

Veerchhattisgarh

पुष्य नक्षत्र न्याय के देव शनिदेव का नक्षत्र है। पुष्य नक्षत्र में नई कार्यकारिणी चुनाव जीती और न्याय के देव के वार शनिवार को शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।

शपथ ग्रहण समारोह में ही पुष्य और शनि का प्रभाव स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हुआ, जब एक ओर अधिवक्ता संघ की ओर से मांगो की बौछारें हुई तो की गई मांगों पर स्वीकृति की मीठी फुंहारे हुई।

अधिवक्ता संघ की बिल्डिंग अब एक अट्टालिका और आगे बढ़ेगी। बढ़ती अट्टालिका पर पहुंचने के लिए लिफ्ट की भी सुविधा और साथ में पुस्तकालय में पुस्तकों की भरमार भी..और यह सब होगा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत,महापौर राजकिशोर प्रसाद के संयुक्त प्रयास से। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अधिवक्ताओं के निवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने की भी बात कही।

कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के राज्य के महतारी गीत के साथ हुआ, यह भी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, समूचा मंच और आसन्न सभा ने खड़े होकर इस गीत के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

 

पुलिस वाले दूर खड़े थे लेकिन सावधान की मुद्रा में खड़े होकर उन्होंने भी छत्तीसगढ़ के राज्य गीत को सम्मान देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय जायसवाल, नूतन सिंग ठाकुर (सचिव), सुरेश कुमार शर्मा (उपाध्यक्ष), उत्तरा राठौर (महिला उपाध्यक्ष), किरनभान शांडिल्य (सह सचिव),अमरनाथ कौशिक (कोषाध्यक्ष), कमलेश श्रीवास (ग्रंथालय सचिव), रवि कुमार भगत (क्रीडा सचिव) कार्यकारिणी सदस्यगण – हरिशंकर श्रीवास, अंचला राठौर, लीना साहू, सावित्री धांधी, अमित कुमार, क्रांति श्रीवास पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी सी.के.शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाकर बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर काम करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलासपुर हाईकोर्ट के जज अरविंद सिंह चंदेल व राजस्व, आपदा प्रबंधन पुनर्वास पंजीयन व स्टाम्प विभाग के मंत्री जयसिंह अग्रवाल रहे। समारोह की अध्यक्षता कोरबा लोक सभा के सांसद ज्योत्सना महंत ने की।  विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा और नगर निगम कोरबा के महापौर राज किशोर प्रसाद थे। इस अवसर पर जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीश विशेष रूप से उपस्थित रहे।

तेजतर्रार अधिवक्ता नूतन सिंग ठाकुर ने अतिथियों द्वारा किए गए घोषणाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मानीय अतिथियों द्वारा की गई घोषणाओं से अधिवक्ताओं के साथ पक्षकारों को भी सुविधा होगी।

स्टेट बार काउंसिल के बी.के.शुक्ला, रविंद्र पाराशर, निवृतमान अध्यक्ष गणेश कुलदीप, राजेश्वरी राठौर, ममता दास, रंजना दत्ता, रामायण लाल जांगड़े, आर.एन. राठौर, विनोद कुमार साहू, अनीष कुमार सक्सेना, हेमलाल साहू, श्रेष गुप्ता, अशफाक अहमद सिद्दीकी, ओ.श्रीनिवास, मनीष शर्मा, सुरेश पटेल, रोहित राजवाड़े,  संजय शाह, मंजीत आस्थाना, कमलेश साहू, राजकुमार अज्ञेय, लक्ष्मण पटेल, उपेंद्र कुमार वर्मा, सिंपी पांडे, धनराज सिंग, मनोज राठौर, पोहर पांडे,  पलविंदर सिंग खोखर,सोमनाथ राठौर सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर उपभोक्ता फोरम के सी.के.अजगले सहित सदस्य द्वय सुरेश सिंग, श्रीमती सरिता पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *