चश्मा : lock Down में फ्री रिपेरिंग घर पहुंच सेवा दे रहा Optic palace..Online से कम दाम पर चश्में
कोरबा।
जिले में लॉक डाउन के दौरान चश्मे की दुकानों को भी स्थानीय प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक सेवा की छूट दी गई है।

आम जनता की सुविधा के लिए covid-19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा स्थित Optic Palace ने घर पहुंच चश्मे की रिपेरिंग सेवा मुफ्त उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की है।इस दौरान eye testing की सेवा भी अनवरत पूर्ववत optic palace में निरंतर जारी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि नजर के चश्मे,स्टाइलिश फ्रेमस और सनग्लास के विभिन्न नामी-गिरामी ब्रांड के चश्मे बेहद कम मूल्य पर उपल्बध कराने की दिशा में ऑप्टिक पैलेस एक अग्रणी संस्थान के तौर पर जिले में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। अति आधुनिक कंप्यूटरीकृत मशीन से आंखों का कुशलता से महीन परीक्षण डॉ. श्रीमती रचना कोंडापुरकर जो लगभग 28 वर्षों से कई बड़े सफल ऑपरेशन कर चुकी हैं, उनके द्वारा किया जाता है।


