प्रकरण दर्ज न होने पर सीधे मुझे 9479193000 पर व्हाट्सएप करें : IPS रतनलाल डांगी ..48Kg वजन घटाने पर ASI वैभव तिवारी हुए पुरस्कृत
” मेरा सरकारी नंबर 9479193000 सार्वजनिक है, कोई भी उन्हें किसी अपराध को लेकर किसी भी सूचना उपलब्ध कराए, फौरन एक्शन लिया जाएगा ” उक्त बातें बतौर बिलासपुर आईजी पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस रतनलाल डांगी ने आज कोरबा प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में ये बात कही।
शिक्षा के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के लिए वे एक अभियान उन्होंने चला रखा है। इस अभियान की शुरुआत उन्होंने गांव के उस सरकारी स्कूल से की, जहाँ से डांगी ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी,वहां उन्होंने पुस्तकालय के निर्माण के साथ पुस्तकें भी उपलब्ध कराई। कमजोर एवं ग्रामीण तबके के बच्चों की मदद के लिए वे हरसंभव तैयार मिलते हैं। इसी क्रम में उन्होंने कोरबा प्रेस क्लब को 25 हजार रुपये की पुस्तकें भेंट करने की बात कहते हुए कहा कि जीवन में प्रगति के लिए लोगों को पढ़ना अपने स्वभाव में लाना चाहिए।

कड़क अफसर के रूप में जाने वाले श्री डांगी गलती करने वाले अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति कार्यवाही करने से हिचकते नहीं है। वहीं दूसरी ओर वह इतने सहृदय है कि अपने पुलिस स्टॉफ की भी हर समस्या को गंभीरता से सुन कर उन्हें दूर करने का हरसंभव प्रयास करते हैं। पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए निरंतर उन्हें इनाम देकर प्रोत्साहित भी करते है। इसी कड़ी में उन्होंने आज एएसआई वैभव तिवारी को लगभग 48 किलो अपने वजन को घटाने के लिए 2,000 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की।


“पुलिस की छवि को लेकर जनता में बनी धारणा को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच सुसंवाद स्थापित करने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहा है।” आईजी श्री डांगी ने आगे कहा कि किसी मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हो पा रहा है तो सीधे वाट्सअप पर भी अपनी शिकायत लोग मुझे भेज सकते हैं। झांसा देकर दैहिक शोषण के मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों में सीधे एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को इस तरह के मामले में संवेदनशील होने की जरूरत है।

