तमिलनाडु : IPS की नौकरी छोड़ bjp प्रदेशाध्यक्ष बने के. अन्नामलाई के नेतृत्व में हारकर भी भाजपा ने उपस्थिति दर्ज कराई..

कई दशकों से BJP को ‘हिंदी हार्टलैंड’ की पार्टी के रूप में जाना जाता था लेकिन अब यह दक्षिण भारत में भी पैर फैला रही है। कर्नाटक में तो यह एक सत्तारूढ़ दल है।

तमिलनाडु में 11 साल के बाद 19 फरवरी को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई, जिसके बाद 22 फरवरी को तस्वीरें साफ हो गई, भाजपा ने गजब छलांग लगाई है।

Veerchhattisgarh

तमिलनाडु के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। भाजपा ने 132 नगर पंचायत वार्ड सदस्य सीटों पर और 51 नगर पालिका वार्ड सदस्य सीटों पर जीत हासिल किया है।

भाजपा ने स्थानीय शहरी निगम वार्ड की 11 सीटों पर भी जीत हासिल किया है। यह आंकड़ा आप को छोटा लग सकता है लेकिन तमिलनाडु की द्रविड़ राजनीति में भाजपा की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। भाजपा जहाँ हारी है वहां भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई है। इसका पूरा श्रेय वर्षो से संघर्षरत कार्यकर्ताओं के साथ IPS की नौकरी छोड़कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने के. अन्नामलाई को भी जाता है।

IPS की नौकरी छोड़ कर उस दल में शामिल होना जिसकी सत्ता में आने की दूर-दूर तक गुंजाइश नहीं वाकई अन्नामलाई हिम्मतवाले तो है और आते तमिलनाडु में भाजपा ने झंडे गाड़ने शुरू कर दिए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *