गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए समाज के शपथ ग्रहण समारोह में..प्रदेश की राजनीति में ओ.बी.सी. साहू सबसे बड़ा वोटबैंक

छत्तीसगढ साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अभनपुर विधान सभा के पूर्व विधायक स्व. नारायण राव अंबिलकर तरहाने तेली थे

प्रदेश में साहू समाज कई  शाखाओं में बंटा हुआ है, जिसमें झेरिया, हरदिहा, राठौर,रंगहा, तेली वैश्य शाखा, तरहाने तेली शाखा मुख्य शाखाएं है।

Veerchhattisgarh

झेरिया तेली की कोरबा में सर्वाधिक जनसंख्या है और इसमें अधिकांश कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए लोग हैं। हरदिहा तेली शाखा से जुड़े अधिकांश राजधानी रायपुर से जुड़े धमतरी, दुर्ग जिले के लोग आते हैं। राठौर तेली शाखा की बागडोर सम्हाले जांजगीर-चांपा जांजगीर,सक्ती, बाराद्वार क्षेत्र में बहुलता है। राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सोमनाथ साहू यही बाराद्वार के ग्राम सरहर से है और मेघाराम साहू व श्रीमती सरोजा राठौर सक्ती से विधायक रहीं हैं।

नागपुर, वर्धा क्षेत्र से आये रंगहा तेली का प्रमुख व्यवसाय तेल का रहा है। वैश्य तेली मुख्य तौर पर विविध व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं।

तरहाने तेली लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी सेवाओं से जुड़कर काम कर रहे हैं शहरों में निवासरत हैं। छत्तीसगढ साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अभनपुर विधान सभा के पूर्व विधायक स्व. नारायण राव अंबिलकर तरहाने तेली थे।

औद्योगिक नगरी कोरबा में तेली समाज इन सभी शाखाओं के अलावा अन्य कई शाखाओं के लोग बड़ी संख्या में निवासरत हैं लेकिन इतनी शाखाओं के होते हुए भी कोरबा जिला साहू समाज में सारे लोग अद्भुत एकजुटता दिखाते हुए कोई भी सामाजिक समारोह एकजुटता के साथ संपन्न कराने में सपरिवार लग जाते हैं। इस कड़ी को और मजबूत करने में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरजा साहू व उनकी टीम ने एक नई गति प्रदान की है।

पूर्व अध्यक्ष श्री गजानन प्रसाद साहू व गिरधारी लाल साहू ,श्री प्रेमकुमार साहू, दान शाय साहू एवं विनोद साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र साहू, तहसील इकाई कोरबा के अध्यक्ष बालाराम साहू,धनीराम साहू, श्रीमती पद्मिनी साहू भी लगातार समाज को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।

 


जिला साहू समाज,कोरबा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरजा साहू व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा “साहू समाज ने कोरबा जिले में एक सशक्त समाज के रूप में उभरकर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है, जो पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। साहू समाज के लोगों को दिखावे को दूर कर संगठित होकर समाज को मजबूत कर नई दिशा देने की आवश्यकता है, तभी साहू समाज में बदलाव आ सकेगा।” इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा जिलाधीश श्रीमती रानू साहू भी शामिल हुए।

सबसे बड़ी आवश्यकता आज इस बात की है, सामाजिक कार्यक्रमों का उद्देश्य रंगोली प्रतियोगिताओं, सम्मान समारोह, चित्रकला प्रतियोगिता ओं तक ही सीमित होकर न रह जाये बल्कि समाज के गरीब तबके के किसान वर्ग को संगठित कर उनका सहयोग कर नया बदलाव लाते हुए समाज में युवा पीढ़ी को समाज में विशिष्ट स्थान दिलाते हुए स्वरोजगार के क्षेत्र में पहचान स्थपित करने की आवश्यकता है।

 


प्रदेश साहू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू का मानना है कि प्रदेश के कई हिस्से में समाज में भारी भरकम आर्थिक दण्ड कई प्रकरणों में दिया जाता है।आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति इसे चुकाने में असमर्थ होते हैं, इस बिंदु पर अब सभी को विचार किये जाने की आवश्यकता है।

प्रदेश की राजनीति में ओ.बी.सी. सबसे बड़ा वोटबैंक है। यहां की कुल जनसंख्या का 52 फीसदी ओबीसी है। इसमें सबसे बड़ी संख्या साहू समाज की है। समाज के एक आंकड़े के अनुसार  प्रदेश की जनसंख्या में लगभग भाग 22 से 25 फीसदी साहू समाज का है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *