“ऑक्सीजन से हुई मौतों का आंकड़ा मांगने के मामले में केंद्र से दिल्ली सरकार को कोई चिट्ठी नहीं आई”..सिसोदिया को प्रूफ सहित जवाब दिया स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने…
सारा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है लेकिन विपक्ष इस तरह की स्थिति में भी राजनीति करने से नही चूक रहा है।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जवाब जवाब एक ट्वीट के माध्यम से देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने केंद्र सरकार पर लगाये उस आरोप को मिथ्या साबित किया है, जिसमें एक ट्वीट पर मनीष सिसोदिया द्वारा कहा गया था कि ” ऑक्सीजन से हुई मौतों का आँकड़ा माँगने के मामले में केंद्र से दिल्ली सरकार को कोई चिट्ठी नहीं आई। आप राज्यों से पूछोगे नहीं, राज्यों को जाँच नहीं करने दोगे और आप कह दोगे कि राज्य बता नहीं रहे ? ” मैंने अख़बारों में पढ़ा कि केंद्र ने कहा है कि राज्यों से उसने पूछा है, लेकिन सिर्फ एक राज्य ने जवाब दिया। आज तक केंद्र से दिल्ली सरकार को ऐसी कोई चिट्ठी आई ही नहीं है।”
मनसुख मांडविया ने इस पर जवाब देते हुए लिखा- “ माननीय मनीष सिसोदिया जी, 26 जुलाई को मेरे मंत्रालय (स्वास्थ्य) ने दिल्ली सरकार को जो मेल भेजा है ये रही उसकी कॉपी। अभी भी देरी नहीं हुई है। 13 अगस्त तक आप डेटा भेज सकते हैं, ताकि हम प्रश्न का उत्तर संसद को भेज सकें। अपने अधिकारियों से समीक्षा करके जरूरी डाटा जल्द से जल्द भिजवाने की कृपा करें। ”
