उत्तराखंडः 51 बड़े मंदिर सरकारी नियंत्रण से होंगे बाहर- CM तीरथ सिंह रावत का ऐलान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, और गंगोत्री सहित 51 मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की घोषणा की है।
उत्तराखंड  की तीरथ सिंह रावत सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  सरकार के विवादास्पद फैसलों का ऑपरेशन करने की शुरुआत कर दी है। इनमें देवस्थानम बोर्ड  से जुड़ा मामला भी शामिल है। इस बोर्ड के गठन से बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री समेत 55 मंदिर सरकारी नियंत्रण में आने से इस फैसले से बीजेपी की खासी किरकिरी भी हुई थी। वही भाजपा के ही सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा था।