कृषि बिल पर संजीवनी मिली BJP को, कांग्रेस फंसी : कांग्रेस के घोषणा पत्र में था

वर्ष 2013 का कांग्रेस का vdo सामने आया है,जिसमें राहुल गांधी के सामने कृषि बिल लाने को लेकरअजय माकन घोषणा करते हुए दिखाई दे रहें हैं।
 कृषि बिल को लेकर चल रहे विपक्ष के गतिरोध के मध्य कांग्रेस से निकाले गए संजय झा ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसने भी अपने घोषणापत्र में एपीएमसी अधिनियम को खत्म करने और कृषि उत्पादों को प्रतिबंधों से मुक्त करने की बात कही थी। कांग्रेस ने जो वादा अपने घोषणापत्र में किया था, वही मोदीसरकार ने पूरा किया है। झा का कहना है कि कि इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस एकमत हैं।
https://twitter.com/JhaSanjay/status/1306897798588104704?s=20

ये भांति-भांति के भ्रम फैला रहे हैं : pm मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज बिल को लेकर विपक्ष को घेरते हुए कहा था “चुनाव के समय किसानों को लुभाने के लिए ये बड़ी-बड़ी बातें करते थे, लिखित में करते थे, अपने घोषणापत्र में डालते थे और चुनाव के बाद भूल जाते थे। और आज जब वही चीजें एनडीए सरकार कर रही है, किसानों को समर्पित हमारी सरकार कर रही है, तो ये भांति-भांति के भ्रम फैला रहे हैं। जिस APMC एक्ट को लेकर अब ये लोग राजनीति कर रहे हैं,एग्रीकल्चर मार्केट के प्रावधानों में बदलाव का विरोध कर रहे हैं, उसी बदलाव की बात इन लोगों ने अपने घोषणापत्र में भी लिखी थी लेकिन अब जब एनडीए सरकार ने ये बदलाव कर दिया है, तो ये लोग इसका विरोध करने पर उतर आए हैं।”
https://twitter.com/narendramodi/status/1306915656600702976?s=20

बिचौलियों की भाषा बोल रहे हैं, किसानों की नहीं : नड्डा

BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी ने अपने ही घोषणा पत्र में कहा कि हम APMC से किसानों को बाहर लाएंगे, Essential Commodities Act 1955 में जंग लग गया है, उसे हम बदल डालेंगे। आदरणीय

जी ने ये करके दिखाया है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो बिचौलियों की भाषा बोल रहे हैं, किसानों की नहीं।”

https://twitter.com/JPNadda/status/1306947805035089920?s=20

कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर ट्वीट किया था कि ” किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्यूँकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है- नोटबंदी, ग़लत GST और डीज़ल पर भारी टैक्स।

जागृत किसान जानता है- कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने ‘मित्रों’ का व्यापार और करेगी किसान की रोज़ी-रोटी पर वार।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1306908683172016128?s=20
https://twitter.com/TajinderBagga/status/1306956008715988993?s=20