कोरबा भाजपा ने मनाया राष्ट्रीय सुशासन दिवस

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जयंती कार्यक्रम जिसे राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कोरबा में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्र को दिए उद्बोधन को प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना गया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नौ करोड़ किसान परिवारों को 18000 करोड रुपए की किसान सम्मान निधि का हस्तांतरण किया ।

इस कार्यक्रम में कोरबा विकासखंड के किसान भाइयों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व महापौर श्री श्याम कवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उमा भारती सराफ, भाजपा जिला महामंत्री श्री टिकेश्वर राठिया जिला मंत्री श्रीमती रेणुका राठिया, श्री संदीप सहगल सह कोषाध्यक्ष श्री सुबोध पांडे, जिला मीडिया प्रभारी श्री मनोज मिश्रा, सह प्रभारी श्री पवन सिन्हा, जिला कार्यालय प्रभारी श्री अमीलाल चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाकी मोंगरा श्री सतीश झा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री विकास झा, श्री अजय चंद्रा, श्री हरीश साहू, श्री अविनाश कवर सहित कोरबा विकासखंड के भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान बंधु उपस्थित रहे ।