केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे..

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का 74 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया है। 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी उनके बेटे व लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने  ट्वीट कर देते हुए कहा, ‘पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।’
लंबे अरसे से बीमार चल रहे रामविलास पासवान लंबे नेे राजनीति में एक लंबा समय बिताया है। रामविलास पासवान वीपी सिंह, एचडी देवेगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी इन सभी प्रधानमंत्रियों के ‘कैबिनेट’ में अपनी जगह बनाई।

 

कोरबा के सामाजिक कार्यकर्ता  विनोद सिन्हा ने बताया कि 1991- 92 में कोरबा के पूर्वांचल रेल संघर्ष समिति ने उनसे मिलकर बिलासपुर पटना के लिए ट्रेन की मांग की थी जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग पटना यात्री ट्रेन का सौगात दी थी।