मोदी का सम्मोहन : चीन को काला थप्पड़.. ब्रिटेन में पेट्रोल संकट.. स्ट्राइक का नया दौर और अमेरिका को धमकी… – चन्दर मोहन अग्रवाल
चाहिए नहीं था फिर भी खरीद लिया 20 लाख टन कोयला आस्ट्रलिया का जो चीन में जा चुका था और चीनी पोर्ट पर पड़ा था और चीन इसपर बैन लगा कर बैठा हुआ था।
(लेखक राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय विषयों के विश्लेषक हैं।)
चीन ने सोचा था आस्ट्रलिया का यह कोयला यहां पड़ा पड़ा बेकार हो जाएगा। पर भारत ने यह खरीद कर चीन के मुंह पर जबरदस्त थप्पड़ मार दिया है। चीन की फैक्टरियां बिजली की कमी के चलते बन्द पड़ी हैं घरों में बिजली नहीं है और उन्हें इस कोयले की सख्त जरूरत थी जो भारत ले उड़ा है।
पहले कोरोना,
फिर बड़ी बड़ी प्राइवेट कम्पनियों के खिलाफ खुद चीनी सरकार का कहर
फिर चीन में भारी बारिश के चलते कोयला खदाने, न्यूक्लियर प्लांट आदि में विस्फोट
फिर एवेरग्रन्डे का दिवाला
और अब बिजली का बहुत बड़ा संकट।
क्या सच में चीन भी पाकिस्तान की तरह आर्थिक तौर पर तबाही की ओर बढ़ रहा है। इसमें किसका हाथ है? बाइडेन का, मोदी का या फिर खुद भगवान का ❗
………………………………………..
आस्ट्रेलिया रोया तो बहुत था जब चीन ने ऑस्ट्रेलिया पर संक्शन्स लगाये थे और ऑस्ट्रेलिया से कोयला खरीदना बन्द किया था। चीन को लगता था ऑस्ट्रेलिया से कोयला और खाद्य सामग्री नहीं खरीदने से आस्ट्रेलिया घुटनों पर आ जायेगा।
पर हो गया उल्टा। चीन के सारे के सारे थर्मल प्लांट बन्द हो गए। पूरे विश्व की फैक्ट्री बना चीन बिना बिजली के पूरा पंगु हो चुका है।
इसका नुकसान तो पूरे विश्व को महंगाई के रूप में हुआ ही है पर चीन में महंगाई के साथ साथ चीन का स्वदेशी उत्पादन भी रुक गया है जिसके चलते चीन में रोजगारों की भारी कमी हो गयी है। चीनी सरकार इतनी पंगु हो चुकी है कि अपनी सबसे बड़ी रियल एस्टेट की कम्पनी एवरग्रांडे को बेल आउट पैकेज देने की इच्छा रखते हुए भी देने के लायक नहीं रही।
भारत, आस्टेलिया, ताइवान, जापान, वियतनाम आदि आजकल इस परपीड़ा से उत्तपन हुए आनन्द का मजा ले रहे हैं।
आपको भी मजा आ रहा है क्या ❓
………………………………………..
जो आजकल ब्रिटैन में हो रहा है अगर वो भारत में हो जाये तो तहलका मच जाए। खाना जंगी हो जाये।
ब्रिटैन आजकल पेट्रोल विहीन देश हो गया है। 95% पेट्रोल पंप ड्राई हैं। जिनपर पेट्रोल मिल रहा है वहाँ मीलों लम्बी लाइने लगी हुई हैं। 8 करोड़ वासियों के देश को भी वो लोग ठीक से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं जिन्होंने कभी पूरी दुनिया को मैनेज किया था।
धन्य है हमारा मोदी जिन्होंने 135 करोड़ की आबादी के टीकाकरण को कुछ महीनों में ही बखूबी मैनेज किया।
मेरा नमन है ऐसे व्यक्तित्व को।
नमन❗
80 करोड़ लोगों को एक वर्ष तक फ्री राशन। वो भी उनके घर तक।
और
दुनिया भर पर राज करने वाला ब्रिटैन पैसे ( 136.00 प्रति लीटर) लेकर भी पेट्रोल नहीं दे पा रहा।
………………………………………..
एयर स्ट्राइक
इकनोमिक स्ट्राइक
अस्तित्व पर स्ट्राइक
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक चालू हो गयी है। कल पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों पर एयर स्ट्राइक हुई है और मजे की बात यह है कि नाम पेंटागन का आ रहा है। अब यह तो नहीं मालूम कि किसने एयर स्ट्राइक की है पर शुरू हो गयी है।
हमें क्या❓
हमें तो फल खाने से मतलब।
………………………………………..
भारत के विदेश मंत्री जय शंकर ने अमेरिका को लगभग धमकाने वाले अंदाज में कहा कि दोहा में तालिबान के साथ हुई बैठक में भारत को कॉन्फिडेंस में न लेने से भारत अमेरिका से सख्त नाराज है।
भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर अफगानिस्तान में बड़ी इन्वेस्टमेंट की थी जिसका भारत का इस मीटिंग में होना आवश्यक था क्योंकि भारत का भी यहां कंसर्न था।
भारत को इससे दूर रखने के कारण ही अब तक भारत तालिबान वाले इशू पर स्टैंड बाई मोड में खड़ा है और अभी भी वेट एंड वाच की सिचुएशन में है। अतः दोहा की किसी भी अमेरिकन डील को भारत सिरे से नकारता है।
हम पहले नागरिक अधिकारों का समर्थन करेंगे न की किसी ऐसी डील का जिसमे अमेरिका ने भारत को भागीदार न बनाया हो।
डिप्लोमेटिक हल्के में भारत के इस बयान को भारत द्वारा अमेरिका के मुंह पर मारे गये जबरदस्त तमाचे के रूप में लिया जा रहा है। इंग्लैंड के बाद अमेरिका के मुंह पर एक ही दिन में जबरदस्त तमाचा मारने का साहस क्या भारत को किसी मुश्किल में डाल सकता है या फिर भारत का कद इतना बढ़ गया है कि भारत अपनी शर्तों पर दुनिया के किसी भी देश को नतमस्तक करते हुए उसको उसकी औकात बता सकता है।
अपना सुझाव जरूर लिखें या फिर नमो नमो लिखकर गौरान्वित महसूस करें।
……………………………………….
