अपराध पर लगाम कसने संवेदनशील स्थानों पर CCTV कैमरो की जरुरत…

शहर में और सड़कों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम में हाइटेक सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोरबा में दर्ज होने वाले अनेक अपराधों के अपराधियों को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हुए हैं। 

आज 95,000 रुपयों के लूट के झूठे मामले की गुत्थी सुलझाने में कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा की पहल पर मिशन सिक्योर सिटी के तहत शहर में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

दिनदहाड़े लूट की खबर मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन कर जब गठित विशेष जांच टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुँचकर प्रार्थी अंकित केशरवानी को साथ लेकर मामले की विवेचना तथा आरोपीगण के भागने की रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में प्राथमिक तौर पर यह तथ्य सामने आया कि प्रार्थी जिस रास्ते से आरोपीगण को भागना बता रहा था उन रास्तो पर लगे कैमरो मे घटना समय कोई भी संदिग्ध वाहन नही गुजरा था बल्कि प्रार्थी ही अपनी स्कूटी से घटना स्थल के आस-पास कई बार गुजरते दिखा। सख्ती से पूछताछ करने पर रिपोर्टकर्ता ने बताया कि कोई लूट नही हुई है और रुपये उसने घर में ही रखा है।

सड़क पर मारपीट की घटना हो या कोई अपराध करके भाग गया हो। अपराधी का सुराग देने के लिए सिर्फ सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शहर कोतवाल दुर्गेश शर्मा की सक्रियता से शहर में इतवारी बाजार,सीतामढ़ी चौक,गौमाता चौक सहित कई स्थानों पर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तीसरी आंख सजग है।

शहर के काफी भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे सुनालिया चौक, बुधवारी बाजार, पुराना फाटक, सर्वमंगला चौक सहित स्कूल, कॉलेज जैसे संवेदनशील स्थानों में इसकी जरूरत है।