4 अक्टूबर विश्व पशु कल्याण दिवस पर “जंगल फ्रेन्डस फाउंडेशन (JFF)” द्वारा पशुओं के संरक्षण का लिया गया संकल्प

“जंगल फ्रेन्डस फाउंडेशन(JFF) तथा “भारत वन एवं पर्यावरण संरक्षण परिषद” प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 4 अक्टूबर 2020 को “विश्व पशु कल्याण दिवस” के अवसर पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म में आयोजित किये गए संगोष्ठी में जंगल फ्रेन्डस फाउंडेशन के स्वयंसेवकों एवं युवाओं द्वारा वन्य जीवों एवं पशु-पक्षियों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा पशु कल्याण के लिये बनाये गए कानूनों एवं नियमों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं , युवाओं एवं जन समुदाय को पशु -पक्षियों एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिये आगे आकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर “जंगल फ्रेन्डस फाउंडेशन” तथा भारत वन एवं पर्यावरण संरक्षण परिषद के सदस्यों ने विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर संकल्प लेकर वन्य जीवों तथा पशु -पक्षियों के संरक्षण तथा कल्याण के लिये जनसमुदाय को प्रेरित किया। सदस्यों ने आवारा एवं पालतू पशुओं के प्रति किये जाने वाले हिंसक  व्यवहार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए आवारा पशुओं के प्रति दया भावना रखने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में – होरी सिंह कंवर, मनराखन सिंह अगरिया, प्रखर चेलकर, योगेश ,संजय, दीपक भास्कर, स्मिता सिंह, सीमा यादव, रूमा बैरागी , डॉ. चंचल कौशिक , दीप्ति राठौर , अनिल आनंद सहित अन्य सदस्यों ने योगदान दिया ।