महात्मा गाँधी-शास्त्री जयंती पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म में “निबंध लेखन एवं शार्ट वीडियो विचार प्रस्तुति” का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

“राष्ट्रीय वन्देमातरम” जनशक्ति संगठन , छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद तथा “महात्मा गाँधी विचार क्रान्ति फाउंडेशन” के संयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी – शास्त्री जयंती के अवसर पर महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों एवं जीवन चरित्र पर आधारित विषयों पर वर्चुअल प्लेटफार्म में निबंध लेखन एवं शार्ट वीडियो विचार प्रस्तुति का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

वर्चुअल प्लेटफार्म में आयोजित किये गये इस अभिनव कार्यक्रम में महात्मा गाँधी जी के विचारों एवं जीवन चरित्र पर आधारित निम्नाकिंत विषय- “खादी – एक विचार” , “सत्य और अहिंसा – वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व” , सामाजिक समता, स्वराज , “स्वदेशी – आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत” विषय पर तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों एवं जीवन चरित्र पर आधारित “जय जवान-जय किसान” विषय पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर “निबंध लेखन” एवं शार्ट वीडियो विचार प्रस्तुति के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिले से स्कूली – महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, युवाओं सहित सभी आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर निबन्ध लेखन तथा शार्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये ।


राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने में “राष्ट्रीय वन्देमातरम” जनशक्ति संगठन , छत्तीसगढ़ कला ,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद तथा महात्मा गाँधी विचार क्रान्ति फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण- होरी सिंह कंवर ,मनराखन सिंह अगरिया, प्रखर चेलकर ,योगेश , संजय झा , दीपक भास्कर , स्मिता सिंह, अर्पिता राजपूत, डॉ, चंचल कौशिक , सिमरन कौर ,नीता दुआ, सीमा यादव, दिलेश्वरी साहू, सुचिता पाटले, राजेश्वरी चंद्रा, दीप्ति राठौर,रूमा बैरागी, रूपांजली शर्मा,ऐश्वर्या नायर सहित अन्य सदस्यों ने अपना योगदान दिया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को “राष्ट्रीय वन्देमातरम” जनशक्ति संगठन , छत्तीसगढ़ कला , साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) एवं “महात्मा गाँधी विचार क्रान्ति फाउंडेशन” द्वारा आगामी समय में राज्य स्तर /संभाग स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।