नव उद्द्मियों को स्वदेशी जागरण मंच ने किया सम्मानित

स्वदेशी जागरण मंच जिला कोरबा द्वारा ” अर्थ एवं रोजगार सृजक सम्मान” समारोह का आयोजन लिटिल स्टेप्स स्कूल मुड़ापार कोरबा में किया गया जिसमें जिला संघ चालक किशोर बुटालिया बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुनील जैन शामिल हुए ।

कार्यक्रम में कोरबा जिले से चुने हुए 9 ऐसे नव उद्यमियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने करोना काल में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद ना सिर्फ अपना स्वयं का रोजगार खड़ा किया बल्कि 5 से 10 अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया । सम्मानित किए जाने वाले 9 उद्यमियों में राकेश चौहान ( दीपांजलि फूड प्रोडक्ट्स) बरहमपुर,आराधना बुटोलिया ( होममेड स्नैक्स एवं मराठी थाली सेंटर) शिवाजी नगर, हरदयाल सिंह ( स्वदेशी केंद्र साडा कॉलोनी) जमनीपाली, सुदीप चक्रवर्ती (नेचुरल हर्ब सलूशन) काली मंदिर एनटीपीसी, हेमंत चंद्रा (लोकल एलईडी बल्ब एवं झालर) सेक्टर 5 बालको नगर, मंजय सिंह (वाटर प्रूफिंग एप्लीकेशंस) शारदा कॉलोनी जमनीपाली, स्पेशल बॉय (मूक ,बधिर) अतुल साहू (इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग एलईडी बल्ब एसी सेंटर) पुरानी बस्ती कोरबा, मुख्य रूप से शामिल रहे ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय जिला संघचालक श्री किशोर बुटोलिया जी एवं स्वदेशी स्वावलंबन अभियान प्रांत प्रचार प्रसार समिति सदस्य श्री सुनील जैन जी (टोनी भैया) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच जिला कोरबा के स्वदेशी स्वावलंबन अभियान प्रमुख श्री दीपक साहू एवं अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच जिला कोरबा के संयोजक प्रवीण राय ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वदेशी जागरण मंच जिला कोरबा के संपर्क प्रमुख राजेश श्रीवास , संघर्ष प्रमुख राकेश मानिकपुरी , कार्यालय प्रमुख व्यास भारिया , लिटिल स्टेप्स स्कूल के डायरेक्टर विजेंद्र सिंह , वार्ड क्रमांक 2 के संयोजक जस्सू धंजल , बाबा दीक्षित, अजय चंद्रा, विशेश्वर शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।