…30% तक कम कीमत में मिलेगी कार

बीते कई दिनों से लटकी स्क्रैपेज पॉलिसी जल्द लागू होने वाली है। पुराने वाहनों को हटाने के लिए नई पॉलिसी का कैबिनेट नोट तैयार हो गया है। स्क्रैपेज पॉलिसी के लागू होने से गिरावट का सामना कर रही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। ग्राहकों को अब नए वाहन 30 फीसदी तक सस्ते मिलेंगे।

नई गाड़ियों की मांग बढ़ने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी आएगी। स्क्रैप सेंटरों पर बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध होंगे। 15 साल पुरानी गाड़ियों को चलाने के लिए हर साल फिटनेस सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा।इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने की फीस को बढ़ाकर दो से तीन गुना कर दिया गया है। ऐसे में वाहन मालिक पुरानी गाड़ियों को बेचकर नई गाड़ी खरीदने के लिए आकर्षित होंगे।

.. और मुफ्त में होगा रजिस्ट्रेशन
पुरानी कार को स्क्रैपेज सेंटर को बेचने के बाद ग्राहक को एक प्रमाण पत्र मिलेगा। इसे दिखाने के बाद नई कार खरीदने वालों का कार जिस्ट्रेशन मुफ्त में किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस फैसले के बाद करीब 2.80 करोड़ वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी के अंतर्गत आएंगे। पॉलिसी के आने के बाद देश में बड़े पैमाने पर वाहन कबाड़ केंद्र बनाए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के साधन पैदा होंगे।