कौशल सिखौला : क्यों.. जयशंकर के चीन जाने पर राहुल गांधी भड़क पड़े ?

भारत और चीन दो बड़े देश हैं । बॉर्डर पर तनाव रहता है लेकिन व्यापार भी जमकर होता है । सीमा विवाद बड़ा पुराना है , टकराव भी चलता है , परन्तु बातचीत से मसले भी सुलझाए जाते हैं । हाल ही में हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन गए , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल चीन गए और अब विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन से लौटे हैं । यह चलता है , नया क्या है ?

Veerchhattisgarh

जयशंकर ने एससीओ देशों के विदेश मंत्रियों की समिट में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी महत्वपूर्ण वार्ता की है । यह सब वैश्विक कूटनीति के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों का भी हिस्सा है । जो लोग वैश्विक कूटनीति के महत्व को जानते हैं , उन्हें पता है कि इस सब का अंतरराष्ट्रीय राजनीति में कितना ज्यादा महत्व है ।

अफसोस होता है और तरस भी आता है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को यह नहीं पता ? कांग्रेस करीब सवा सौ साल पुरानी पार्टी है । देश की आजादी के पीछे कांग्रेस का बहुत लम्बा इतिहास है । आश्चर्य की बात है कि जयशंकर के चीन जाने पर राहुल गांधी भड़क पड़े ? यह जयराम रमेश पार्टी को पूरी तरह बर्बाद करके छोड़ेंगे क्या ? अरे भाई जयशंकर विदेश मंत्री हैं , बेहद प्रतिभाशाली मंत्री हैं , विदेश नीति के माहिर हैं । दशकों तक विदेश मंत्रालय में विदेश सचिव रहे हैं , विश्व कूटनीति के गहरे जानकर हैं ।

यह पूछने वाले आप कौन हैं राहुल गांधी कि कोई विदेश मंत्री विदेश क्यों गए ? आपके दरबार में आएं क्या ? आप अदालतों में माफी मांगते फिरें शौंक से फिरें । लेकिन वे विदेश मंत्री हैं , याद रखिए , चीन भी जाएंगे और रूस अमेरिका भी । आप तो किसी पद पर हुए बगैर चीनी दूतावास चले गए थे ? आज तक नहीं बताया कि भारत सरकार से पूछे बगैर अपने चीन के साथ कौनसा एमओयू साइन किया ? और हां , मनमोहन सिंह के कार्यकाल में सोनिया जी और प्रियंका के साथ चीन यात्रा याद है आपको ? अरे वही जब राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए मोटा चंदा लिया था ?

राहुल गांधी ने असम के सीएम हेमंता को भी बहुत जल्द जेल में डालने की धमकी दी । यहां तक कि यह कह दिया कि कांग्रेस के बब्बर शेर बहुत जल्द हेमंता को जेल पहुंचाएंगे । हमेशा की तरह अपनी सड़किया भाषा में राहुल ने कहा हेमंता को न मोदी ” बचा पाएगा ” और न अमित शाह । भाई ऐसी कौनसी तोप हाथ लग गई कि आप देश के पीएम से भी ऊपर हो गए ?

क्या हैं आप जो एक राज्य के मुख्यमंत्री को जेल में डालेंगे ? कभी आप कहते हैं कि मोदी की पीठ पर डंडे पड़ेंगे , कभी विदेश मंत्री को गरियाते हैं और कभी हेमंता को बब्बर शेरों से उठवाने की धमकी देते हैं ? धीरज रखिए बाबू , आप विपक्ष के नेता हैं , संवैधानिक पद पर बैठे हैं । हां करना सब कुछ करना । हेमंता क्या शाह मोदी को भी जेलों में डालना । अरे मियां पहले प्रधानमंत्री तो बन जाओ । इतने बड़े पद पर बैठकर गली मुहल्ले की भाषा शोभा नहीं देती । कभी भी न समझने की कसम खाई है क्या ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *