डॉ. पवन विजय : PM मोदी के तिरंगा लहराने पर जलना पाकिस्तान को चाहिए, जल कांग्रेसी रहे हैं
नरेंद्र मोदी के तिरंगा लहराने पर गाली देने वाले कांग्रेसियों को देखकर उनकी मूर्खता पर दया आती है। देश के लिए, धर्म के लिए, संस्कृति के लिए किए जाने वाले प्रयासों का उपहास करना कुल्हाड़ी पर पैर मारना है।
मोदी ने चंद्रभागा नदी पर पुल बनवाया, पुल पर तिरंगा लहराया। जलना पाकिस्तान को चाहिए, जल कांग्रेसी रहे हैं।
यूं ही नहीं कहते कि मोदी की कुंडली में शत्रुहंता योग है, कनाडा के प्रधानमंत्री ने मोदी को फोन कर उस सम्मेलन में आने का अनुरोध किया जिसे लेकर कांग्रेसी तंज कस रहे थे।
—–––
कांग्रेसी जिस तरह झूठ को चिल्ला चिल्ला और अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसे सच साबित करने की कोशिश कर रहे हैं उससे यह मनोविकृति के शिकार होते जा रहे हैं। किसी भद्र प्रवक्ता के सामने पल भर में चीख चीख गले से खून बहा देंगे वहीं प्रेम शुक्ला जैसा मिल गया तो पल भर में भद्र होने का हवाला देकर रो रो बाल्टी भर देंगे।
बिना आधार के बात करते हैं, शंका के आधार पर तो यह भी कहा जा सकता है कि सोनिया के आने के बाद संजय की मृत्यु, मेनका का भागना, इंदिरा गांधी की मृत्यु, क्वात्रोची का भागना, राजीव की मृत्यु, नरसिम्हा राव को अंतिम संस्कार के लिए जगह न देना, पूरा वडरा परिवार खत्म… इन सबके लिए कौन जिम्मेदार है? कोई कुछ भी कह सकता है।
नरेंद्र सरेंडर जैसे चिढ़ाने वाले काम करने में कांग्रेस को बहुत मजा आ रहा पर बार बाला और पप्पू कह दो तो नैतिकता सिखाने लगते हैं।
कांग्रेस को अब एक ही व्यक्ति बचा सकता है और वह है उदित राज उर्फ केटी।
