दिलीप सी मंडल : चिदंबरम ने 16 कारण बताए थे जाति जनगणना न कराने के

यह किताब 15 साल पहले यानी 2010 में आई थी। इस विषय पर यह पहली किताब है।

ये किताब तब लिखी गई थी जब जाति जनगणना कराने को लेकर संसद में सभी दलों की राष्ट्रीय सहमति बन गई थी।

Veerchhattisgarh

लेकिन कांग्रेस ने लफड़ा कर दिया। पहिए में फच्चर डाल दिया।

उसे लग रहा थी मुसलमानों की वापसी के साथ ही उसका समीकरण पूरा हो चुका है। ओबीसी को जाना है तो जाएँ। ओबीसी के सारे मंत्री केंद्र से हटा दिए गए।

कांग्रेस पर तब सच्चर और रंगनाथ का नशा सवार था। जामिया वह मुसलमानों को दे चुकी थी। मुस्लिम आरक्षण की योजना बन रही थी।

कांग्रेस के सारे धतकरम और पाप इस किताब में दर्ज हैं। मैंने अपनी नज़रों से हर घटना को देखा है। चिदंबरम ने 16 कारण बताए थे जाति जनगणना न कराने के। लोकसभा में दर्ज है।

वैसे अब जाने दीजिए। जो हुआ सो हुआ।

-श्री दिलीप सी मंडल के पोस्ट से साभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *