सतीश चंद्र मिश्रा : मुर्शिदाबाद.. CM योगी की बातों का।असल सच

19 दिन पहले ही सीएम योगी ने यही ज़हरीला सच तो बताया था… अब उदाहरण भी सामने आ गया है….
अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, बीती 26 मार्च को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, “सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित है। उन्हें अपने सभी धार्मिक कार्यों का पालन करने की स्वतंत्रता होगी। लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? नहीं।”
सीएम योगी के इस बयान के खिलाफ सेक्युलर नेताओं ने जमकर उपद्रव किया था। लेकिन बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला अब चीख चीखकर कर गवाही दे रहा है कि, सीएम योगी ने जो कहा था शत प्रतिशत सच कहा था। योगी का कहा शत प्रतिशत सच क्यों है, इसका साक्ष्य भी जानिए।

बंगाल के जिस जिले मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा हुई उस मुर्शिदाबाद की जनसंख्या का समीकरण पहले समझ लीजिए। 2011 की जनगणना के अनुसार मुर्शिदाबाद की जनसंख्या का 67 प्रतिशत हिस्सा मुसलमान आबादी है। उसी मुर्शिदाबाद में 12 अप्रैल को 3 हिंदुओं का कत्ल इसलिए किया गया और सैकड़ों हिंदुओं के घर और दुकान इसलिए लूट लिए गए क्योंकि वो हिन्दू 12 अप्रैल को हनुमान जी भगवान की हनुमान जयंती का उत्सव मनाना चाह रहे थे।

Veerchhattisgarh

आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि, 2011 की जनगणना में मुर्शिदाबाद में जो मुस्लिम आबादी 67 प्रतिशत थी। वो आज लगभग 75 प्रतिशत के करीब होगी, पूरे देश में यह ट्रेंड है। इसका ही परिणाम है कि, मुर्शिदाबाद में रामनवमी और हनुमान जयंती मनाने की कोशिश करने वाले हिंदुओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यही सच तो कहा था। सीएम योगी के बयान के 19 दिन बाद ही निर्ममता से मौत के घाट उतारे गए 3 हिंदुओं की लाशें और हिंदुओं के सैकड़ों जले हुए घरों की गवाही के साथ वही सच सामने आ गया है।
योगी जी का बयान उनके ही मुख से पहले लिंक में सुनिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *