डॉ पवन विजय : कुंभ के बाद इस पार्टी का टूटना तय हो गया है
यह तस्वीर उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री पुष्कर धामी और उनकी धर्म पत्नी की है जिसमें वे अपनी मां को गंगा स्नान करवा रहे हैं।
यही भारत की परम्परा और भारतीय विशेष रूप से हिंदू होने का बोध है।
भारत के लगभग सभी हिंदू नेताओं ने सपरिवार कुंभ स्नान किया जिसमें श्री अखिलेश यादव से लेकर श्री जीतनराम मांझी तक शामिल रहे।
क्या आपको श्री राहुल गांधी द्वारा अपनी माता जी को गंगा स्नान करने को लेकर यत्न, इच्छा या संवाद सुनने को मिला? मैंने सुना था कि वह जनेऊधारी कौल पंडित हैं साथ ही शिव भक्त भी। गंगा जी तो भगवान शिव का सिंगार हैं और एक पंडित को अपने जीवन में कुंभ स्नान अवश्य करना चाहिए।
कांग्रेस ऐसे ही नहीं सनातन हिंदुत्व से अपने आप को हटाती नहीं चली जा रही है। उसका नेता हिंदुत्व को गाली देता है, यदि पार्टी ने श्री राहुल गांधी से स्वयं को मुक्त नहीं किया तो इस पार्टी का डूबना इस कुंभ के बाद तय हो गया है।
