ई जागृति एप व उपभोक्ता संरक्षण पर उपभोक्ता आयोग का घंटाघर में सफल आयोजन
कोरबा। उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर द्वारा ई जागृति एप का शुभारंभ 24 दिसंबर को किया गया व ऑनलाइन डिजिटल समस्या और ई-फाइलिंग के संबंध में उपभोक्ता अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। 

राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन अनुसार इसी कड़ी में जिला उपभोक्ता आयोग-कोरबा, आपूर्ति विभाग – कोरबा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – कोरबा, के संयुक्त तत्वाधान में ओपन थिएटर घंटाघर में उपभोक्ता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में शासन के विभिन्न विभागों ने जिसमें प्रमुख रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला चिकित्सालय, खाद्य विभाग इंडियन गैस के द्वारा, आदिवासी विकास विभाग, महिला अधिवक्ता द्वारा विधिक सलाह, मध्यस्थ सुलह, आयुर्वेद विभाग नापतोल विभाग, चौपाटी संघ परिवार के द्वारा स्टाल लगाकर अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं प्रचार प्रसार आम जनता के मध्य किया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे, दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी माननीय मनजीत जांगड़े , जिला उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष रंजना दत्ता, खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के खाद्य निरीक्षक पारस सोलंकी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, जिला चिकित्सालय से डॉक्टर रात्रि जी, जिलाअधिवक्ता संघ के सचिव नूतन ठाकुर व चौपाटी परिवार चौपाटी संघ परिवार के अध्यक्ष कमलेश जोशी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उपस्थित जनों का उन्होंने मार्गदर्शन किया।
अतिथिगणों के द्वारा कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर अपने उद्बोधन में शासन द्वारा आमजनों के हितार्थ योजनाओं के संबंध में बताया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के द्वारा इंस्टॉल का संचालन हेतु विभाग प्रमुखों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । इस आयोजन में प्रमुख रूप से नाप पर विभाग के. डहरिया, जिला उपभोक्ता आयोग के सुलहकर्ता श्री राम श्रीवास्तव, महिंद्रा राजवाड़े जिला विधिक सेवा लीगल डिफेंस से मीनू त्रिवेदी, जिलाअधिवक्ता संघ के सदस्य संजय जयसवाल, महिला उपाध्यक्ष शिव कंवर, नफीस खान, रोहित जायसवाल,कमलेश श्रीवास व अन्य सदस्यों सहित मितानिन, पैरेलल वॉलिंटियर्स, विभिन्न विभागों के समस्त कार्यकर्ता वह जिला उपभोक्ता आयोग के नाजिर रामनारायण पटेल, मनीराम श्रीवास, संजय शर्मा, राजेश्वर इंग्लिश नूतन राजपूत व दुर्गा चौबे उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।
इस आयोजन की सफल व्यवस्था में समाजसेवी व अभियंता अंकित तिवारी व खाद्य विभाग का संपूर्ण योगदान रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास के विकास देवांगन का विशेष सहयोग रहा। आयोजन में चौपाटी संघ परिवार के द्वारा कार्यक्रम में आगुन्तकों के लिए निःशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई।
जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य ममता दास के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
