जिला उपभोक्ता फोरम के कार्यों में आई गति.. नए एक्ट से उपभोक्ताओं को हुई सुविधा…
नए एक्ट की जानकारी जिला अध्यक्षों और नए अधिवक्ताओं को मिल सके, इसका प्रयास लगातार किया जा रहा है। फोरम का लक्ष्य पेंडिंग मामले कम करना है और इसकी जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, ताकि नए एक्ट के विषय में लोगों को पता चल सके। नए एक्ट से उपभोक्ताओं को बेहद सुविधा मिल रही है।
कोरबा। जिला उपभोक्ता फोरम कोरबा में अध्यक्ष व सदस्यों की कमी के कारण यहां आए मामलों का निष्पादन विगत लगभग 6 महिनों से बाधित हो रहा था। अध्यक्ष के पद पर लंबे अरसे तक शासकीय अभिभाषक के रूप में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुकीं रंजना दत्ता व सदस्य के रूप में तेजतर्रार अधिवक्ता होने के साथ ही सामाजिक जीवन में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने वाली ममता दास की नियुक्ति होने के बाद से उपभोक्ता फोरम के कामों में आशातीत गति आई है।
उल्लेखनीय है कि लगभग छह माह से रिक्त पड़े अध्यक्ष पद पर सर्वप्रथम अध्यक्ष के रूप में रंजना दत्ता की नियुक्ति खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी आदेश से हुई, इसके बाद सदस्य के रूप में ममता दास की नियुक्ति की गई।
जानकारी के अनुसार इस समय फोरम में अनेक प्रकरण विचाराधीन हैं। डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर के कार्यक्षेत्र का विस्तार कुछ समय पूर्व किया गया है। इसी के तहत नए एक्ट के अनुसार बड़े प्रकरणों में भी जिला स्तर पर शिकायत की जा सकती है।
नए एक्ट की जानकारी जिला अध्यक्षों और नए अधिवक्ताओं को मिल सके, इसका प्रयास लगातार किया जा रहा है।
फोरम का लक्ष्य पेंडिंग मामले कम करना है और इसकी जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, ताकि नए एक्ट के विषय में लोगों को पता चल सके। नए एक्ट से उपभोक्ताओं को बेहद सुविधा मिल रही है।