ऐतिहासिक “जबर हरेली रैली” 20 जुलाई को, छत्तीसगढ़िया संस्कृति और स्वाभिमान के रंग में रंगेगा महतारी आंगन

बिरगांव, रायपुर। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और गौरव को जनमानस तक पहुंचाने तथा पारंपरिक विरासत को जीवित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा एक भव्य “जबर हरेली रैली” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 20 जुलाई 2025, दिन रविवार को बिरगांव स्थित अडवाणी स्कूल, छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति के पास से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर महतारी आंगन तक निकलेगा। यह आयोजन पूरी तरह गैर राजनीतिक स्वरूप में, जनभावनाओं के अनुरूप किया जा रहा है।

Veerchhattisgarh

इस विशेष रैली का मार्गदर्शन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप मिरी के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा “हमर छत्तीसगढ़ महतारी” अभियान के अंतर्गत तैयार की गई है, जो छत्तीसगढ़ की माटी, संस्कृति और अस्मिता को पुनः जीवित करने का संकल्प है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक विरासत का व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सुना नाचा, राउत नाचा, पंथी नृत्य, बँदुली झांकी, तथा झूमते-गाते पारंपरिक समूहों की प्रस्तुति शामिल होगी। हरेली तिहार की भावना को जीवंत करते हुए लोग झांझ-मंजीरा और पारंपरिक वेशभूषा के साथ भाग लेंगे।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने इस आयोजन में प्रदेशभर के युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों एवं संस्कृति प्रेमियों से अपील की है कि वे इस एकजुटता, संस्कृति और गर्व के पर्व में शामिल होकर “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” के भाव को और मजबूत करें।

मुख्य बातें:

आयोजक: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन)

तिथि: 20 जुलाई 2025 (रविवार)

समय: सुबह 11 बजे से

स्थान: आडवाणी स्कूल, बिरगांव से महतारी आंगन तक

सम्पर्क: मो. 88271 68516, 7999819323

निवेदक: सर्व छत्तीसगढ़िया समाज

-चित्र इंटरनेट से साभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *