किसानों को केंद्र सरकार की सौगात, बिना गारंटी अब 2 लाख ₹ का ऋण
भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों को सुविधा देते हुए 1 जनवरी, 2025 से किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है। यह कदम खेती की बढ़ती लागत के बीच छोटे और सीमांत किसानों की सहायता करने के लिए उठाया गया है। बता दें कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी, बाद में, 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया था।
