भ्रष्टाचार की निरंकुशता का स्थान लोकतंत्र की योग्यता ने ले लिया हैः जगदीप धनखड़
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि आज भ्रष्टाचार और बिचौलिए समाप्त हो गए हैं और युवाओं के पास अपनी क्षमताओं का उपयोग करने के असीमित अवसर उपलब्ध हैं। नई दिल्ली में संसद भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना-एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार की निरंकुशता का स्थान लोकतंत्र की योग्यता ने ले लिया है।
उप-राष्ट्रपति ने युवाओं को वर्ष 2047 के भारत का शिल्पकार और योद्धा बताया। श्री धनखड़ ने कहा कि युवा स्वयंसेवक नवोन्मेषी बनें और शोध और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करें।
श्री धनखड़ ने कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में लड़कियों और महिलाओं की भागीदारी की भी सराहना की। उन्होंने संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई आरक्षण के हाल के प्रावधान पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
