विश्व पटल पर धूम मचाएंगे भारतीय खिलौने..
खिलौना बाजार से चीन की छुट्टी की पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं खिलौना मैन्यूफैक्चरिंग के प्रोत्साहन योजना की समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सिर्फ घरेलू बाजार में ही नहीं, दुनिया के बाजार में खिलौनों पर भारतीय छाप देखना चाहते हैं।
मोदी ने खिलौना मैन्यूफैक्चरर्स से कहा कि वे ऐसे खिलौने बनाए जिसमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक हो और उस खिलौने को देख दुनिया वाले भारतीय संस्कृति, पर्यावरण के प्रति भारत की गंभीरता और भारतीय मूल्यों को समझ सके।
उन्होंने घरेलू कारीगरों द्वारा बनाए जाने वाले खिलौनों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।