राहुल के शक्ति वाले बयान पर PM मोदी बोले – “मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं” ..ट्रोल हो रहे राहुल
लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान ने इंडी अलायंस को लगभग कमजोर कर दिया है। राहुल गांधी के इस बयान के विरुद्ध देश के जनमानस में आक्रोश फैलता जा रहा है। लोग राहुल गांधी को फटकार लगा रहे हैं। असल में रविवार 17 मार्च को केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडी गठबंधन का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने शक्ति के खिलाफ बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम शक्ति से लड़ रहे हैं, एक शक्ति से लड़ रहे हैं।’
राहुल गांधी के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इंडी अलायंस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, जबकि मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है। मैं भारत मां का पुजारी हूं, इसलिए अपनी शक्ति-स्वरूपा मां, बहन और बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।