राजस्थान उपचुनाव में EVM में गड़बड़ी के कारण उपचुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी..!

प्रश्न उठता है कि EVM पर हमेशा अकारण विवाद करने वाला विपक्ष क्या इस जीत को भी EVM की गड़बड़ी कहेगा?

किसी राज्य में चुनाव जीतने पर विपक्ष लोकतंत्र की जीत कहता है और हारने पर EVM में गड़बड़ी बताकर शोर मचाता है, विपक्षी दलों का दोहरा चरित्र पब्लिक के सामने विपक्ष के प्रति ही अविश्वास का भाव उत्पन्न करता है।

Veerchhattisgarh

अभी हाल ही में जयराम रमेश ने विपक्षी गठबंधन की तरफ से चुनाव आयोग को 9 अगस्त 2023 को ज्ञापन देकर ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर चर्चा और सुझाव को लेकर बैठक की मांग की थी। जयराम रमेश के अनुसार, इसके बाद भी कई बार चुनाव आयोग से बैठक को लेकर मांग की गई थी, लेकिन बैठक नहीं हुई। इसके बाद जयराम रमेश ने 30 दिसंबर 2023 को चुनाव आयोग को पत्र लिखा और इसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया। इस पत्र में मांग की गई थी कि वीवीपैट की पर्चियों की ईवीएम से 100 फीसदी मिलान किया जाए। इस पर चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा था कि 30 दिसंबर 2023 को कोई नया दावा या कोई वैध चिंताएं नहीं उठाई गई हैं, जिसके लिए स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो।


आज राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।।यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार चुके हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि बीजेपी इस उपचुनाव से पहले ही टीटी को भजन लाल कैबिनेट में मंत्री बना चुकी थी। इसलिए इस चुनाव में बीजेपी का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कूनर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल टीटी को हरा दिया है।

प्रश्न उठता है कि EVM पर हमेशा अकारण विवाद करने वाला विपक्ष क्या इस जीत को भी EVM की गड़बड़ी कहेगा?

किसी राज्य में चुनाव जीतने पर विपक्ष लोकतंत्र की जीत कहता है और हारने पर EVM में गड़बड़ी बताकर शोर मचाता है, विपक्षी दलों का दोहरा चरित्र पब्लिक के सामने विपक्ष के प्रति ही अविश्वास का भाव उत्पन्न करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *