6000 न मिलने पर इस हेल्पलाइन पर.. : PM किसान सम्मान निधि

ब्यूरो डेस्क। पिछले करीब 18 महीने में 10 करोड़ 9 लाख किसान परिवारों के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-kisan) स्कीम के तहत पैसा भेजा जा चुका है।मुश्किल से इस स्कीम के तहत अब 4 करोड़ 40 लाख और लोगों को मदद भेजी जानी है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. जिन किसानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है उनके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड में लिखे नाम में गड़बड़ी है या फिर आधार लिंक नहीं है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन दौरान सरकार ने 27 मार्च को वादा किया था कि वह पीएम किसान के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की किश्त इस योजना के पात्र किसानों को उनके खातों में भेज देगी।
यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान स्कीम है इसलिए किसानों को कई तरह की सहूलियतें भी दी गईं हैं. इसी में एक है हेल्पलाइन नंबर. जिसके जरिए देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है।
PM-KISAN की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in