TVS के नए Jupiter में i-Touchstart टेक्नॉलजी

स्कूटर सेगमेंट में TVS मोटर का Jupiter काफी पसंद किया जाता है।अब कंपनी ने इस स्कूटर में नया ZX वेरियंट, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस स्कूटर में अब आपको कंपनी की i-Touch start टेक्नॉलजी भी देखने को मिलेगी जो कि साइलेंट स्टार्टर है।

TVS के नए Jupiter में i-Touchstart टेक्नॉलजी लगी है जिससे बिना क्रैंकिंग नॉइज के साइलेंट और इंस्टैंट स्टार्ट का फायदा मिलता है। इस फीचर की मदद से इस स्कूटर में लगी बैटरी को भी फायदा होता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुसिधा मिलती है।

इसके अलावा नए Jupiter ZX स्कूटर में ऑल-इन-वन लॉक मैकेनिज्म दिया गया है। सिंगल की-होल में ही इग्निशन, स्टीयरिंग लॉक, सीट लॉक और फ्यूल टैंक कैप ओपनर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Veerchhattisgarh