भूपेन्द्र सिंह : एक फेक न्यूज़ लेंगे, भाजपा वाले दिन भर सफ़ाई देंगे और…
मैंने ट्विटर पर ऐसे ही एक फ़र्ज़ी खबर लिख दी। इसको लगभग एक लाख लोग देख चुके हैं। पचासों कांग्रेसी इस पर टिप्पणी कर रहे हैं और सफ़ाई दे रहे हैं।
मेरे आईडी पर अभी तीन हज़ार फ़ालोअर भी नहीं हैं। लेकिन कांग्रेसी इसके बचाव में उतर आये हैं। यह काम लेकिन भाजपा की घोषित IT सेल नहीं कर पा रही है।
रोज कांग्रेसी एक फेक न्यूज़ लेंगे, भाजपा वाले दिन भर सफ़ाई देंगे और फिर कांग्रेसी अगले दिन उस न्यूज़ को डिलीट करके अगली फेक न्यूज़ मार्केट में उतार देंगे। भाजपा का IT सेल एकदम नकारा हो चुका है। यह पहला चुनाव था जहां कांग्रेस को सोशल मीडिया की पॉवर समझ आयी और उसका उपयोग शुरू किया। भाजपा आइटी सेल धराशायी हो गया।
मुन्ना सिंह का मानना है कि भाजपा के नेता केवल सोशल मीडिया मे सेल्फी अपलोड़ के लिए जाने पहचाने जाते हैं, भाजपा समर्थक सोशल मीडिया में विपक्षियों से जूझते हैं जिन्हें भाजपा वाले जानते पहचानते नहीं हैं भाजपा का आईटी सेल मुर्दा का समूह है बस, अबकी चुनाव मे विपक्षी यूटूबरों मे भाजपा के विरोध मे हावी था, और भाजपा आईटी सेल चेतना शून्य 400 पर की रट लगाए था बस और कुछ नहीं।
दिव्या मिश्रा कहतीं हैं-“भाजपा की it सेल पब्लिक की स्वयंसेवा पर टिकी थी जिसको भितरघात कर के बड़ी चालाकी से तहस नहस कर दिया गया. नेतृत्व करने वाले शांत हो गए इसलिए फ़ॉलो करने वाले नॉनसेन्स कंटेंट में उलझ कर रह गए. और अब आगे और भी कठिनाई होने वाली है. क्योंकि अब ये भाजपाई बन कर ही तोड़ने में लगे हैं. दो दिन पहले ही न्यूज़ फैला रहे थे कि “इटली में प्रधानमंत्री को घंटों इंतज़ार करना पड़ा एयरपोर्ट पर. उनको कोई लेने नहीं आया. ये हमारे प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के लिए खतरा है“ अब खेल इस लेवल पर होगा.”