मनीष शर्मा : अडानी पर आरोप..बासी कढ़ी में उबाल, आराम से बैठे और कुछ मत बेचें

पिछले 2 सालों से अडानी Group Deep State के निशाने पर है… अभी कम से कम 20 जनवरी तक तो ऐसा ही हल्ला गुल्ला रहने है.

आज सुबह 4 बजे के आस पास एक धमाकेदार खबर आती है…

Veerchhattisgarh

अमेरिका के किसी कोर्ट ने अडानी पर कुछ आरोप लगाए हैं….. बताया जा रहा है कि अडानी पर आरोप लगे हैं share holders को Mislead करने का….. कुछ भारतीय राज्य सरकारों को 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगा है.

यह मात्र आरोप हैं… जिन्हे अंग्रेजी में कहते हैं Allegations

कोर्ट के order में लिखा है….. All these are just allegations and defendants are presumed innocent unless and until proven guilty.

लेकिन Toolkit गैंग तुरंत active हो गया और Tweet पर Tweet किये जाने लगे.

उनका निशाना एक ही था… भारतीय share बाजार को गिराना.

अब share बाजार चलता है Sentiments पर…. और sentiments negative होने से market गिरता है… लोग stocks बेच देते हैं… और आज वही हो रहा है.. अडानी Group की सभी कंपनियों के shares अभी 15-20% down trend कर रहे हैं.

लेकिन जैसे जैसे आरोप सामने आए तो लगा ये तो बासी कड़ी में उबाल आया हुआ है .

आरोप हैं कि जुलाई 2021 से फरवरी 2022 के बीच अडानी group ने तमिलनाडु, ओड़िशा, जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों और अफसरों को 250 मिलियन डॉलर.. लगभग 2000 करोड़ रूपए की रिश्वत दी….

और इसके लिए मोदी दोषी हैं..!

जबकि दिए गए समय के दौरान जम्मू कश्मीर को छोड़ कर अन्य सभी राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकारें थी…. लेकिन दोषी तो मोदी है…!

और ऐसे आरोपों पर हमारे यहाँ Market गिर जाता है

कोई बात नहीं….. Stocks तो फिर से recover हो जाएंगे.

लेकिन ये खेल सारा Sentiment बिगाड़ने का होता है… सुबह 4 बजे attack शुरू होता है… ताकि शेयर market खुलने से पहले हंगामा हो जाए और अडानी Group के सभी shares टूटने लगें.

इससे एक Temporary नुकसान होना तय है… हजारों करोड़ डूबने तय हैं…… लेकिन कुछ दिनों या हफ्तों में recovery भी हो जायेगी.

आपको क्या करना है??

आराम से बैठे और कुछ मत बेचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *