150 DM को अमित शाह के कॉल की बात पर चुनाव आयोग के पत्र का नहीं मिला उत्तर..!
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश के एक गंभीर आरोप के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए चुनाव आयोग ने उनसे ठोस सबूत प्रस्तुत करने को कहा है। रमेश ने दावा किया था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के 150 जिला अधिकारियों (डीएम) को फोन कर मतगणना प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया है।
चुनाव आयोग ने इस आरोप पर कड़ा रुख अपनाते हुए जयराम रमेश को एक पत्र लिखा है, जिसमें उनसे कहा गया है कि वे अपने दावे की पुष्टि के लिए तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत करें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के गंभीर आरोपों की सच्चाई सामने आनी चाहिए। आयोग ने रमेश से आज शाम 7 बजे तक इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने को कहा है।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह आरोप लगाया था कि अमित शाह ने 150 जिला अधिकारियों से बातचीत की है। यह भाजपा की हताशा को दिखाता है। विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दिखानी चाहिए।
इस आरोप के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान सभी अधिकारी आयोग के अंतर्गत कार्यरत होते हैं और इस प्रकार के आरोप गंभीर संदेह उत्पन्न करते हैं। आयोग ने यह भी बताया कि अब तक किसी भी डीएम ने ऐसी किसी बातचीत की जानकारी नहीं दी है।