यूरेशिया समूह के President इयान ब्रेमर ने अगले 15 वर्षों में PM मोदी को लेकर क्या कहा..!
अमेरिका के एक शीर्ष Political Scientist व यूरेशिया समूह के President इयान ब्रेमर ने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भारत के भीतर जितना दुश्मन हैं, उतना वैश्विक स्तर पर भी नहीं हैं, वह बहुत गौण है. इसके बावजूद भी अगले 15 वर्षों तक भारत के पास नरेंद्र मोदी का शासन रहेगा.
एक Political Scientist के नाते, इयान ब्रेमर ने जो कहा है, वह सोलह आने सही कहा है. इसमें कोई दो राय नहीं है. इस में विपक्षी नेता जितने जिम्मेदार हैं, उतना ही जिम्मेदार उनका सपोर्ट करने वाला देश की आम जनता भी हैं. इसके अलावा भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सकारात्मक सोच को लेकर कई बातें कहीं।
