मनीष शर्मा : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में एलन मस्क के भारत आने के मायने

Elon Musk भारत आ रहे हैं…. और प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे…… ऐसा माना जा रहा है कि शायद Tesla की Gigafactory के बारे में कुछ महत्वपूर्ण agreement हो सकते हैं.

जैसे ही यह समाचार आया….वैसे ही विपक्ष सकपका गया है वहीं चीन ने भी अपने Mouthpeaces के सहारे भारत विरोधी Narrative बनाना शुरू कर दिया है.

आखिर Elon Musk के भारत आने के क्या मायने हैं… और Elon Musk होने के मायने क्या हैं??

सबसे पहली बात…. Elon Musk पिछले 5-7 सालों से World’s Richest की लिस्ट में top पर रहे हैं….एकाध point ऊपर नीचे होता रहता है…. लेकिन उनकी स्थिति लगभग maintained है.

Elon Musk आपको थोड़े से अजीब, अकड़ू, बेहूदा और घमंडी लग सकते हैं… लेकिन यह इंसान बहुत आला दर्जे का Visionary है…. यह आज से 5-7 साल नहीं.. बल्कि 100-200 साल आगे a सोच कर चल रहा है… और आज के ज़माने का सबसे बड़ा Global Business Influencer इन्हें कह सकते हैं.

Musk के पास Tesla जैसा brand है… जो EV की दुनिया में अलग ही स्थान रखता है…. जैसे मोबाइल Phones में iphone है, या Cars में Lamborghini या Bugati है… वही स्थान Tesla का बन गया है….. एक ऐसा brand जो हर कोई लेना चाहता है… और यह Ultra Premium भी है.

दुनिया में कई जगह Tesla की Giga Factories हैं…. और यह तय मानिये कि जहाँ Tesla की Factories बनती हैं, वहाँ की दशा और दिशा बदल जाती है.

Elon Musk SpaceX के मालिक हैं… और मात्र 22 सालों में उन्होंने SpaceX को दुनिया की सबसे बड़ी Private Spacecraft Manufacturer, लॉन्च Vehicle Provider, Defence Contractor और Satellite Communication कंपनी बना दिया है.

आज दुनिया में Satellites की सबसे बड़ी Constellation SpaceX की है…. मात्र 2 दशकों में 5000 से ज्यादा satellite लॉन्च कर चुके हैं.

यह दुनिया की पहली कंपनी है (सरकारी private सम्मिलित) जिसने Orbital Rockets की Vertical Propulsive Landing करवाने में महारत हासिल की है… यह ऐसी क्षमता है जो NASA तक नहीं कर पाया…चीन तो दूर दूर तक नहीं है इस क्षेत्र में.

Musk को Mars पर कॉलोनी बनानी है… और जैसे उनके काम हैं.. वो बना भी लेंगे.

SpaceX ने दुनिया के सबसे Powerful rockets बना रखे हैं….. मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं.. कि ISRO का सबसे powerful Rocket इनके सामने दूधमुहे बच्चे जैसा है.

इसके अलावा इन्होने रिफ्यूल किये जाने वाले Rockets बना लिए हैं.. जिनसे भविष्य में Space Travel बहुत कम खर्च (आज के खर्चे के हिसाब से ) में हो जायेगी.

Musk की ही एक कंपनी है Starlink.. जो दुनिया की सबसे बड़ी में से एक Satellite Internet Provider कम्पनी है. Musk के बारे में यह ख़ास बात जानी जाती है, कि जहाँ युद्ध हो रहा होता है, या किसी देश में कोई Disturbance होता है.. वहाँ ये Starlink की service ON कर देते हैं. अब उसका सदुपयोग हो या दुरूपयोग… वो जांच का विषय है…. लेकिन आप इसके महत्व को समझिये. फिलहाल यह service 70 देशों में है.. जल्दी ही भारत में भी होगी.

दुनिया के सबसे बड़े सोशल News Network या Microblogging Website Xcorp (पहले ट्विटर था) के मालिक हैं Elon Musk. आप ट्विटर को लाख कोस लीजिये.. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि अब कोई भी ख़बर सबसे पहले ट्विटर पर ही break होती है… कोई भी trend हो, hashtag हो… या कोई movement हो… सब ट्विटर पर ही चलता है. ट्विटर में इतनी ताकत है कि यह कुछ ही मिनटों में narrative बना बिगाड़ सकता है…. ट्विटर सरकारें गिरवा भी सकता है… Arab क्रांति में हमने यह देखा भी है.

कुलमिलाकर सूचना के युग़ में ट्विटर को आप ब्रह्मास्त्र समझ सकते हैं.. जिसकी काट किसी के पास नहीं… और जिस हिसाब से Musk ने इसमें लगातार बदलाव किये हैं…. लोगों को इसमें engage किया है… ट्विटर पहले से कहीं बेहतर हो गया है.

आज हर ओर AI का हल्ला है….. लेकिन आज से कई सालों पहले ही Elon Musk ने OpenAI में invest किया था…. बाद में उन्होंने इस छोड़ दिया और पिछले साल नई कंपनी बना ली xAI…… और फिलहाल यह AI development पर काम कर रहे हैं… और ऐसे Intelligent और Advanced AI Models बना रहे हैं… जो दुनिया को बदल कर रख देंगे….. आपको लगता है ChatGPT क्रन्तिकारी है… लेकिन जब xAI के products आएंगे तो आप ChatGPT, Dall ए, midjourney को भूल जाएंगे… फिलहाल xAI ने Grok Chatbot लॉन्च कर दिया है.

Elon Musk की एक और कंपनी है.. Neuralink.. जिसका काम है Human और Machine का integration करवाना. आपने Robots, Humanoids के बारे में सुना होगा…. Neuralink उन्हें बनाती है.

यह AI को अलग स्तर पर ले जाने का काम कर रही है…. मनुष्य के अंदर एक Microchip fit करना और फिर उसके द्वारा जानकारी प्राप्त करना, signals decode करना, और decisons लेना… यह सब हो रहा है.

अब आप सोचेंगे कि ये इतनी लम्बी कहानी सुनाने का मतलब क्या है.

Elon Musk एक ऐसे इंसान हैं…. जिनका आने वाले वर्षों में कुछ चीजों पर एकाधिकार हो सकता है… Automobile, Satellites, Internet and Communication सर्विसेज, Social Media, News Broadcasting, Artificial Intelligence and Machine Learning, Human Machine Interface.

अब आप सोचिये… कि जो इंसान इतने बड़े Technology And Product Spectrum पर एकाधिकार रखेगा.. उसका प्रभाव पूरी दुनिया में कितना होगा.

क्या वह समाज को, सरकारों को, आम मनुष्य, हमारी सोच को, policy making को Influence कर पायेगा… या control कर पायेगा…. इसका सीधा सा उत्तर ना भी दें… लेकिन आपको भी पता है कि कहीं ना कहीं यह सच हो सकता है.

Elon Musk भारत तब आ रहे हैं, जब लोकसभा चुनाव का पहला चरण चल रहा होगा… अमूमन बड़ी कम्पनिया चुनाव से ऐन पहले इस तरह के engagement नहीं करती… वह सरकार बदलने का इंतज़ार करते हैं… ताकि नये सिरे से policy making या Business deals की जाए.

Musk अभी आ रहे हैं… इसका एक बड़ा अर्थ है कि उन्हें कहीं ना कहीं यह आश्वासन है कि मोदी 3.0 होने जा रहा है… और वह अभी की सरकार के साथ भी engagement शुरू कर देंगे तो नुकसान नहीं, क्यूंकि 2 महीने बाद यही सरकार फिर से आ कर काम आगे ही बढ़ाएगी.

जहाँ तक मेरी समझ है… हम जल्दी ही Tesla की Gigafactory भारत में देखेंगे…. भारत Tesla का South East एशिया, EMEA region का बड़ा exporter भी बन सकता है. Starlink की service जल्दी ही शुरू होने वाली है….. Tata ने पिछले ही दिनों एक मिलिट्री Grade Satellite SpaceX द्वारा लॉन्च करवाया है. Twitter भी अब भारत में पहले से कहीं ज्यादा सक्रिय है.. और बेवजह सरकार से पंगे नहीं ले रहा है.

इन सब जानकारियों से तो यही लग रहा है.. कि Elon Musk की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है… और यह भारत और Musk के रिश्तों में नया दौर शुरू करेगी.

आपको यह बात अतिश्योक्ति लग सकती है.. लेकिन Elon Musk आज की तारीख़ में कई देशों की combined power से कहीं ज्यादा Influence रखते हैं…. उनका Influence ही है, जो उनकी भारत यात्रा की ख़बर से चीन तिलमिलाया हुआ है.. उनके media में खबरे छप रही हैं कि Musk को भारत क्यों नहीं जाना चाहिए!

चीन वाले ऐसे ही किसी साधारण Business Man के बारे में ऐसा नहीं लिखते… उन्हें भी पता है कि एक बार Musk और मोदी की deal हो गई तो फिर भारत को जबरदस्त Boost मिलने जा रहा है… Manufacturing, Satellite and Comms, ऑटोमोबाइल और Emerging Technologies के क्षेत्र में….. और यही चीजें भविष्य के भारत को बनाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *