जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : विधानसभा चुनाव लड़ चुके अब कार्यकारिणी के लिए भिड़े अब्दुल नफीस लोकप्रियता में आगे क्यों हैं.. हवलदार भी टीआई से बड़ा काम कर जाता है…
कोरबा।जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में 09 पदों के लिए 35 प्रत्याशी निर्णय के तारीख की प्रतीक्षा कर रहे हैं।और मतदाताओं का निर्णय अपने पक्ष में करने के लिए भी लगातार रात-दिन एक किए हुए हैं। 02 वर्ष में एक बार ही यह स्थिति आती है जब न्यायालय में लगातार तारीख से खेलते अधिवक्ता अपने हितों की रक्षा के लिए लड़ने प्रतिनिधयों की चुनाव की तारीख की प्रतीक्षा करते हैं।
ये link भी पढ़ें.. जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अनीष सक्सेना की चर्चा क्यों है? https://veerchhattisgarh.in/?
जिला अधिवक्ता संघ के 09 पदों के लिए हो रहे चुनाव में 35 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन इन 35 प्रत्याशियों में कार्यकारिणी सदस्य के लिए मैदान में उतरे अब्दुल नफीस सर्वाधिक लोकप्रिय हैं।
लोकप्रियता इस मायने में है कि चुनाव में हार या जीत उनके लिए महत्व नहीं रखता। महत्व वे इस बात को देते हैं कि अपनी इस लड़ाई में वो कितना लोगों को जगा पाते हैं..।

अब्दुल नफीस पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़े। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पर्यावरण संरक्षण उनका प्रमुख विषय था, घर घर पर्चे पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता को लेकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बांटे।
अब्दुल नफीस को पता था कि विधानसभा चुनाव में हार तय है लेकिन यह भी पता था कि भले ही हार जाएं लेकिन पर्यावरण के विषय को लेकर एक आदमी भी जाग गया तो ऐसी हार दिल से स्वीकार है। सो लड़े..और आगे भी उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
