जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अनीष सक्सेना की चर्चा क्यों है?
कोरबा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी चुनने के लिए अधिवक्ता संघ कोरबा चुनाव 7 अप्रैल को होना है और परिणाम अगले दिन 08 अप्रैल को घोषित होगा। 08 अप्रैल से आदिशक्ति के महापर्व नवरात्र का आरंभ भी है, ऐसे में यह देखना भी अद्भुत होगा कि आदिशक्ति की शक्ति का आशीर्वाद किनके सिर होगा!
पिछले दिनों हुई बैठक में अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपी कौशिक को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। न्यायालय में तारीख से लगातार खेलने वाले अधिवक्तागण अब अपने अधिकारों, सम्मान की रक्षा करने के लिए अपने प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतदान की तारीख की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
अध्यक्ष पद के लिए सुधीर निगम, गणेश कुलदीप, अब्दुल रहमान, धनेश सिंह खड़े हुए हैं तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए बद्री प्रसाद मोदी, अनीष कुमार सक्सेना, संदीप प्रजापति, नरेश साहू हैं। उपाध्यक्ष कनिष्ठ (महिला) के लिए राजेश्वरी राठौर, शिवकुमारी कंवर, उत्तरा राठौर के बीच कड़ा मुकाबला है।
सचिव पद के लिए नूतन सिंह ठाकुर, प्रशांत कुमार धुर्य, रघुनन्दन सिंह ठाकुर , सुनील यादव हैं, इसके अतिरिक्त सहसचिव पद के लिए बालक राम बरेठ, नंद किशोर पासवान, राजू कुमार देवांगन, सौरभ अग्रवाल मैदान में हैं
कोषाध्यक्ष पद के लिए अमर नाथ कौशिक और सुनील कुमार सोनवानी हैं।
ग्रंथालय सचिव पद के लिए कमलेश कुमार श्रीवास, क्रांति कुमार श्रीवास, राजकुमार यादव हैं।
सांस्कृतिक एवं क्रीडा सचिव पद के लिए लक्ष्मण प्रसाद पटेल व सुरेश कुमार महंत के मध्य टक्कर है।
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 09 प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान, छतराम साहू, ज्योति वर्मा, खेम लाल किशोर, प्रवीण कुमार राठौर, रामेश्वर सिंह कंवर, रीता पुलस्ते, रोमेश सिंह ठाकुर, शिल्पा दांडेकर चन्ने अपना भाग्य आजमा रहे हैं।