छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की बैठक में तय किये गए पदाधिकारी व तैयार हुई रणनीति

कोरबा। कोरबा में 03/03/2024 रविवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की बैठक सियान सदन में रखा गया था। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अतुल दस महंत ,प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप मिरि ,महिला क्रान्ति सेना अध्यक्ष विमला ध्रुव,चमेली दीदी, जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे जी के उपस्थिति में किया गया।


बैठक का विषय निम्न बिंदु पर किया गया –
1.जिला में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई,  जिसमें इस प्रकार प्रभार दिया गया
जिला संयोजक – सुरजीत सोनी
जिला सह संयोजक – भारत लाल पटेल
जिला उपा – राहुल मिरी
मीडिया प्रभारी – कन्हैया सुंदर,राजेंद्र मिरी

*शहर पधाधिकारी में भी फेरबदल किया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है –
शहर अध्यक्ष – किरण निराला
मीडिया प्रभारी – जावेद अली

*कुसमुंडा खड़ पदाधिकारी विवरण
उपाध्यक्ष – नरेश महंत,रामेश्वर कंवर
संगठन मंत्री – कमलेश यादव
मंत्री – संजय
मीडिया प्रभारी – देवनाथ

2. हसदेव बचाव आंदोलन में मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करने हेतु दिनांक 10/03/2024 को रायपुर जाने की सहमति बनी जिसमे प्रकृति को बचाने की एक अलग प्रकार की मुहिम की सहमति बनी है।

3. बालको,एनटीपीसी ,कुसमुंडा , दीपका में बेरोजगार छत्तीसगढ़िया मजदूरों के लिए रोजगार दिलाने की बात पर संगठन द्वारा निर्णय लिया गया जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की सहमति बनी।

4. आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुवे चुनाव में होने वाले मुद्दों पर भी जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया ,और जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के शहर अध्यक्ष के रूप में श्री हरी चौहान को नियुक्त किया गया।

इस प्रकार समस्त बिंदुओं पर चर्चा किया गया और प्रदेश मंत्री द्वारा कुछ विशेष अहम बिंदुओं पर जोर दिया गया और बैठक का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *