चंदर मोहन अग्रवाल : टाटा ने एलन मस्क की कंपनी को चुना..!

हालांकि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो आज की तिथि में दुनिया में सबसे कम कीमत पर अंतरिक्ष में सैटेलाइट स्थापित करने का दम रखती है लेकिन टाटा द्वारा बनाई गई आधुनिकतम स्पाई सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित करने के लिए टाटा ने एलन मस्क की कंपनी को चुना है।

यहां दो बातें बतानी बहुत महत्वपूर्ण है।

नंबर एक टाटा की यह स्पाई सैटेलाइट भारत के दुश्मनों के लिए इतनी घातक है कि जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। इसमें ऐसे ऐसे आधुनिक यंत्र लगे हुए हैं कि जिसका इस्तेमाल आज तक किसी भी स्पाई सेटेलाइट में नहीं हुआ और भारत के दुश्मन देश अब कोई भी हरकत इसकी नजरों से बचकर नहीं कर सकते। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान और चीन से लगती हुई भारतीय सीमाओं के किसी भी 5 मीटर के हिस्से पर इसकी पैनी नजर रहेगी।

दूसरा टाटा कंपनी की कुल नेटवर्थ 370 बिलीयन डॉलर हो गई है जो कि पाकिस्तान की कुल जीडीपी जो की 335 बिलियन डॉलर है उससे लगभग 35 बिलीयन डॉलर ज्यादा है। अगर जियो पॉलिटिक्स की भाषा में बोला जाए तो पूरे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भारत की एक टाटा जैसी कंपनी रेगुलेट कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *