मनीष शर्मा : टनल रेस्क्यू में मोदी ने अड़ानी को हज़ारों करोड़ का मुनाफ़ा करवाया
टनल रेस्क्यू में मोदी ने अड़ानी को हज़ारों करोड़ का मुनाफ़ा करवाया
.
सुरंग के पाइप अडानी सीमेंट ने दिये
ड्रिलिंग अडानी हैवी अर्थ मूवर्स ने की
हेलीकॉप्टर अडानी एविएशन ने दिये
एम्बुलेंस और मेडिकल अडानी हेल्थ केयर ने दिया
खाना अडानी केटर्स ने दिया
लाइटिंग अडानी पावर्स ने दी
कुछ भी हो सारा पैसा मोई जी अडानी के जेब में डाल रहे है
कुछ दिन बाद विपक्ष यह भी बोल सकता है.
कांग्रेस कुछ नहीं करती… करना ही नहीं चाहती.
जब सत्ता में होती है.. केदारनाथ त्रासदी होती है… तब इनके ढीले ढाले काम के कारण हजारों लोग मारे जाते हैं… सहायता सामग्री भी ट्रको में पड़ी पड़ी सड़ जाती है… क्यूंकि मैडम और लोग झंडी दिखा कर सामग्री रवाना करने नहीं आये थे.
आज ये लोग विपक्ष में हैं… तो Rescue mission का मजाक उड़ा रहे थे, जबकि पूरा देश दम साधे इंतज़ार कर रहा था, कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएं.
दरअसल यह चाहते थे कि मजदूर अंदर ही दब कर मर जाएं.. ताकि यह लोग कुछ दिन सरकार को कोस सकें, और चुनाव जीत सकें.


